Hindi Paheliyan: ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है लेकिन पहुंचता कभी नहीं? 99% लोग नहीं दे पायें है इसका जवाब

Top 10 Gk Quiz: ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है लेकिन पहुंचता कभी नहीं? 99% लोग नहीं दे पायें है इसका जवाब, आईये इस आर्टिकल के जरिये और मजेदार पहेलियों को सुलझाते है…

Hindi Paheliyan

सोशल मीडिया पर कई हिंदी पहेलियां वायरल हो रहे हैं जिनका क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है। यह हिंदी पहेलियां कई रोचक सवालों से भरी हुई होती है जिनका जवाब देने में हमें काफी आनंद आता है। आज हम भी आपके लिए एक मजेदार पहेली लेकर आए हैं जिसे सुलझाने में आपको काफी आनंद आने वाला है। आप इस पहेली को अपने भाई-बहन और दोस्तों की सहायता लेकर भी सुलझा सकते हैं जिससे आप दोनों का मस्तिष्क विकास होगा और आपकी दिमागी शक्ति भी मजबूत होगी तो चलिए शुरू करते हैं।

1. ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो,

है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?

इसका उत्तर सबसे लास्ट में दिया गया हैं।

2 . बोल नहीं पाती हूँ मैं,

और सुन नहीं पाती।

बिना आँखों के हूँ अंधी,

पर सबको राह दिखाती।

Hindi Paheliyan: ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो है लेकिन पहुंचता कभी नहीं? 99% लोग नहीं दे पायें है इसका जवाब

यह भी पढ़ें Optical illusion: आँखों पर बंधी पट्टी खोलकर सिर्फ 3 सेकंड के अंदर फोटो में ढूंढिए अलग स्ट्रॉबेरी, मान जायेंगे आप है Winner!

उत्तर – पुस्तक

3. तीन अक्षर का मेरा नाम,

बीच कटे तो रिश्ते का नाम।

आखिरी कटे तो सब खाए,

भारत के तीन तरफ दिखाए।

उत्तर – सागर

4. शुरू कटे तो कान कहलाऊँ,

बीच कटे तो मन बहलाऊँ।

परिवार की मैं करूँ सुरक्षा

बारिश, आँधी, धूप से रक्षा।

उत्तर – मकान

5.  सोने की वह चीज है,

पर बेचे नहीं सुनार।

मोल तो ज्यादा है नहीं,

 बहुत है उसका भार।

उत्तर – चारपाई

6. ऐसा क्या है जो हमेशा आता तो,

है लेकिन पहुंचता कभी नहीं?

उत्तर – आने वाला कल।

आने वाला कल हमेशा आता हैं लेकिन पहुँचता कभी नही है।

यह भी पढ़ें Gk Quiz in Hindi With Answer: दुनिया का सबसे महंगा फल कौन-सा है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now