Hindi jokes Santa Banta: संता-बंता की अतरंगी बातें सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके, पढ़िए संता-बंता के मजेदार चुटकुले हंसना मुस्कुराना हमारे शरीर में एक औषधि की तरह काम करता है जिससे हमारे हमारे शरीर में कई सारी बीमारियां नहीं होती हमारा शरीर हमेशा ही तंदुरुस्त बना रहता है हंसना एक ऐसी आदत है।
जो कि हमें हमेशा ही तंदुरुस्त बनाए रखने में सहायक होती है हम रोज आपके लिए तरह-तरह के जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं जिससे आपकी सेहत पर भी पढ़ सके सकारात्मक असर आज भी हम फनी जोक्स का ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आएगी बहुत ज्यादा हंसी।
संता किसी बीयर बार में गया।
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!
संता किसी बीयर बार में गया।
उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया।
पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा और स्कॉच का एक और पैग मंगवाया।
इसी तरह बार-बार वह अपनी जेब देखता और स्कॉच का ऑर्डर देता।
बार का वेटर यह देखकर परेशान हो गया।
वेटर- दोस्त! मैं तुम्हें पूरी रात शराब पिलाऊंगा पर तुम मुझे बस इतना बता दो कि ड्रिंक मांगने से पहले अपनी जेब में क्या देख रहे हो?
संता- मैं अपनी पत्नी की फोटो को देख रहा हूं….जब वो मुझे अच्छी दिखने लगेगी तब मैं समझूंगा की अब घर जाने का समय हो गया है.!!
संता- साहब, ब्रेक फेल हो गया है,
गाड़ी रूक ही नहीं रही है…!
क्या करूं…?
बंता- पहले तू मीटर बंद कर दे…
संता (बंता से)- आज मैंने अपनी पत्नी को वॉचमैन के साथ पिक्चर देखने जाने का प्लान बनाते हुए सुना।
बंता (संता से)- तो फिर तुम उनके पीछे नहीं गए?
संता- नहीं यार, दरअसल वह पिक्चर मेरी देखी हुई थी।
संता- अगर तुम्हें शर्दी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- मैं हीटर के पास जाकर बैठ जाता हूं।
संता- अगर फिर भी शदी लगती है, तो क्या करते हो?
बंता- तो फिर मैं हीटर चालू कर लेता हूं।
संता- इस आईने की गारंटी क्या है?
बंता- इसे आप 100 मंजिल से नीचे गिराओ तो ये 99 मंजिल तक भी नहीं टूटेगी।
संता- वाह! फिर तो ये ही पैक कर दो!