Hindi Funny Jokes: हंसी की गुदगुदी करने वाले ये जोक्स आपको कर देंगे लोट-पोट, पढ़कर आप भी दिनभर ही रोक सकेंगे हंसी आइये आपको भी लगते हैं हंसी के ठहाके।
Hindi Funny Jokes
जोक्स और चुटकुलों के माध्यम से हम हमेशा ही सेहतमंद बने रहते हैं। इनका हमारे जीवन में होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि दिनभर के तनाव के बाद हमें कुछ समय हंसना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है। यदि हम दिन भर के चिंताओं और तनाव से घिरे रहने के बाद कुछ समय हंसने के निकाल लेते हैं तो इससे हमारा जीवन बहुत ही ज्यादा खुशहाल हो जाता है। साथ ही हम कई बीमारियों से बचे रह सकते हैं। जोक्स और चुटकुले हमें हंसने में मदद करते हैं जिसके माध्यम से हमें सारी बीमारियों से निजात मिल जाती है। कई डॉक्टर हमें रोजाना कुछ घंटे हंसने की सलाह देते हैं जिससे कि हम बीमारियों से बचे रहते हैं। आइये आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिनको सुनने के बाद आप भी हो जाएंगे जमीन पर लोट पोट।
पत्नी ने रात को 02 बजे नींद से उठा कर पूछा- बताना जरा 2003 वर्ल्ड कप में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ कितना स्कोर किया था?
पति- 98,
चांदनी मूवी में कौन सी हिरोइन थी?
पति- श्री देवी
पत्नी- आज जो हमारे घर आई थी…पति बीच में ही बोलता है….अच्छा 410 में जो हमारी नई पड़ोसन आई है…हां उसका नाम आरती है…
पति- लेकिन तुम इतनी रात को ये सब क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- अब बताओ, सुबह से बर्थडे विश क्यों नहीं किया मुझे?
चारों तरफ अंधेरे को चीरता हुआ…सन्नाटा…
पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था।
पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो
चिंटू- और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या
पत्नी- वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए…
चिंटू- पगली तो में भी तो इसलिये पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ?
जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया
शादी के कुछ दिन बाद दो दोस्त मिले
संता- और भाई कैसे गुजर रहा है?
बंता- सब खैरियत है। आपस में बहुत ही अंडरस्टैंडिंग है। सुबह दोनों मिलकर नाश्ता बनाते हैं,
फिर बातों बातों में बर्तन धो लेते हैं। प्यार प्यार से मिल बांट कर सारे कपड़े धो लेते हैं।
कभी वह किसी खास डिश की फरमाइश कर देती हैं और कभी मैं अपनी मर्जी से कुछ पका लेता हूं।
मेरी बीबी बहुत सफाई पसंद है, इसलिये घर की साफ सफाई मेरी जिम्मेदारी है।
फिर संता ने बंता से पूछा, आप सुनाओ आपकी कैसे गुजर रही है?
बंता- भाई बेइज्जती तो मेरी भी इतनी ही हो रही है जितनी आपकी।
लेकिन मुझे आपकी तरह प्रजंटेशन देने नहीं आता