Hindi Funny Jokes: टीचर ने पढ़ाया पप्पू को ‘Noun’ सुनकर आपकी भी कंट्रोल नहीं होगी हँसी

Hindi Funny Jokes: टीचर ने पढ़ाया पप्पू को 'Noun' सुनकर आपकी भी कंट्रोल नहीं होगी हँसी

Hindi Funny Jokes: टीचर ने पढ़ाया पप्पू को ‘Noun’ सुनकर आपकी भी कंट्रोल नहीं होगी हँसी हंसना हमारे जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। हंसने से हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है इसके साथ ही चेहरे की चमक बनी रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं तो आप कई गंभीर बिमारियों से बच जाते हैं आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही खास जोक्स जो आपको हंसाने में आपकी करेंगे मदद और आपको रखेंगे दिनभर खुश।

Hindi Funny Jokes: टीचर ने पढ़ाया पप्पू को ‘Noun’ सुनकर आपकी भी कंट्रोल नहीं होगी हँसी

यह भी पढ़ें छोटे बच्चे ने मछली फसाने का लगाया शानदार जुगाड़, लोगो ने कहा स्मार्ट फिशरमैन…

टीचर- कल क्यों नहीं आया?
मिंटू- नहीं बताऊंगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की ?
मिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश!

टीचर- आज मैं तुमको Noun पढ़ाऊंगी
टीचर- पप्पू तू खड़ा हो
पप्पू – जी मैडम
टीचर लड़की सबसे हंस के बात करती है
इसमें लड़की क्या है ?
पप्पू – जी लड़की बिगड़ी हुई है
सेटिंग करना चाहती है।

नई नई शादी के बाद संता
कनफ्यूज हो गया
कि बातचीत कैसे शुरू करूं.
आधे घंटे बाद
सोचने के बाद आखिर अपनी
बीवी से बोला
आपके घरवालों को पता है ना
कि आज आप यहीं रुकेंगी?

Hindi Funny Jokes: टीचर ने पढ़ाया पप्पू को ‘Noun’ सुनकर आपकी भी कंट्रोल नहीं होगी हँसी

एक गंजा आदमी बस से उतर रहा था, उसे
पीछे से किसी ने धक्का दिया।
गंजा आदमी: क्यों भाई सिर पर चढ़े जा
रहे हो?
दूसरा आदमी: नहीं भाई, आपके सिर पर
चढ़कर फिसलना नहीं है।

कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने
वाली एक लड़की दिखी
मैंने पूछ लिया :
“तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे”
उसने जवाब दिया,
” पढ़ती तो मैं थी,
तू तो मुर्गा बनता था “
फीलिंग घनघोर बेइज़्ज़ती।

पत्नी (फोन पर) : सुनो मैं बाज़ार आई हूं,
आपको कुछ चाहिए क्या??
पति : हां मुझे जीवन का अर्थ चाहिये,
जीवन सार्थक कैसे होता है।
उसका उपाय चाहिये,
आत्मा की शांति चाहिये,
मुझे अपना अस्तित्व ढूंढ़ना है ।। पत्नी : ठीक है
तो बताओ कौन सी लाऊं ?? …
रॉयल स्टैग या ब्लैंडर्स प्राईड

यह भी पढ़ें केले में चतुराई से छुपा आम सिर्फ 5 सेकंड में मास्टरमाइंड ही ढूंढ सकते हैं, क्या आपको मिला ? अगर नहीं तो आइये जानते हैं इसका उत्तर