Hindi Funny jokes: पति-पत्नी के बेहद मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को काबू…

Hindi Funny jokes: पति-पत्नी के बेहद मजेदार चुटकुले पढ़कर आप भी नहीं कर पाएंगे अपनी हंसी को काबू… हंसने मुस्कुराने से हम अपने दिन भर की तनाव और चिंता को तुरंत ही गायब कर सकते हैं हंसना मुस्कुराना हमारी सेहत के लिए वरदान माना जाता है यह हमारे लिए एक ऐसी औषधि होती है जिसके कारण हम दिन भर खुश बने रहते हैं और हमारे आसपास का वातावरण भी सकारात्मक हो जाता है।

हंसना मुस्कुराना हमारे शरीर में एक औषधि की तरह काम करता है जिससे हमारे हमारे शरीर में कई सारी बीमारियां नहीं होती हमारा शरीर हमेशा ही तंदुरुस्त बना रहता है हंसना एक ऐसी आदत है जो कि हमें हमेशा ही तंदुरुस्त बनाए रखने में सहायक होती है हम रोज आपके लिए तरह-तरह के जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं जिससे आपकी सेहत पर भी पढ़ सके सकारात्मक असर आज भी हम फनी जोक्स का ऐसा ही समूह लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आपको भी आएगी बहुत ज्यादा हंसी।

Hindi Funny jokes

एक आदमी अपने ख्यालों में इतना खोया रहता मानो घर से उसे कोई मतलब ही न हो

एक दिन उसकी पत्नी बोली – पता है, हमारा मुन्ना चलने लगा है…

पति का ध्यान कहीं और था, उसने पूछा – कब से ?

पत्नी ने कहा – अजी 2012 से 

पति बोला – ओह ! तब तो वह 2013 में चला गया होगा!!!  

एक महिला ने नाटक में झगड़ालू पत्नी का सफल अभिनय किया. 
लोगों ने उसे बहुत पसंद किया. 
नाटक के बाद एक पत्रकार ने उससे पूछा – पहली बार में आपके सफलतम अभिनय का रहस्य क्या है?

महिला बोली – इसमें कोई खास बात नहीं. 
मंच पर अपने कलाकार साथी के साथ बोलते समय मैंने मन में यही सोच लिया था, 
वास्तव में अपने पति से बात कर रही हूं…!!! 

एक बार एक शादीशुदा जोड़े के यहां एक पति-पत्नी मेहमान बनकर आए
दोनों मियां -बीवी ने बढ़-चढ़कर उनका स्वागत किया चार-पांच दिन बाद वे चले गए

पत्नी ने ( पति से पूछा ) – क्यों जी, वे तुम्हारे कौन से रिश्तेदार थे?

Hindi Funny jokes

यह भी पढ़ें Funny Jokes: दिन खुशहाल बनाने वाले ये जोक्स-चुटकुले पढ़कर आप भी लगाएंगे जोरदार हंसी के ठहाके…

इतना सुनते ही पति बेहोश हो गया. 
होश में आने के बाद उसने कहा, 
मैं तो समझ रहा था कि वो तुम्हारे रिश्तेदार हैं!!! 

खाना खाने के बाद पति ने अपनी सुशिक्षित पत्नी से पूछा, क्यों जी, अब आप क्या करेंगी?

पत्नी – कोई खास काम नहीं. यही कुछ पढूंगी, रेडियो सुनूंगी, वगैरह-वगैरह…

पति – ठीक , जब आप वगैरह-वगैरह पर आएं, 
तब कृपया मेरी कमीज के बटन टांकना न भूलिएगा…!!! 

वकील – आपकी उंगली रेल के दरवाजे से दबकर कट गई और
इसके लिए आप रेलवे पर पचास हजार रुपये हर्जाने का दावा करना चाहती हैं ?

महिला – जी हां

वकील – लेकिन यह किस प्रकार साबित किया जाएगा कि आपकी उंगली की कीमत पचास हजार रुपये थी ?

महिला – क्योंकि उस उंगली पर ही मैं अपने पति को नचाया करती थी, चाहे तो पूछ लीजिए…!!!  

पति (पत्नी से बोला) – आज सुबह पता नहीं किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना नसीब नहीं हुआ ?

पत्नी बोली – मेरी मानो , बेडरूम में लगे आइने को हटा दो, 
वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी…!!!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: पति-पत्नी की मजेदार बातें सुनकर आप भी हंस-हंसकर ज़मीन पर हो जायेंगे लोटपोट, पढ़िए आज के हिंदी जोक्स-चुटकुले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now