Hindi Funny Jokes: आज के ये मजेदार हिंदी चुटकुले हंसा-हंसकर दुखा देंगे आपका पेट, पढ़िए जोक्स और चुटकुले और लगाए हंसी के ठहाके

Hindi Funny Jokes: आज के ये मजेदार हिंदी चुटकुले हंसा-हंसकर दुखा देंगे आपका पेट, पढ़िए जोक्स और चुटकुले और लगाए हंसी के ठहाके

Hindi Funny Jokes

जोक्स और चुटकुले हमारे जीवन को खुशनुमा बनाते हैं। साथ ही हंसना मुस्कुराना हमारे स्वास्थ्य के लिए और हमारे मानसिक शक्ति के लिए काफी अच्छा माना जाता है जिससे हम मानसिक तौर पर स्वस्थ रह पाते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा व्यायाम है। हंसते मुस्कुराते रहने से हमारा दिल भी काफी अच्छा जाता है। आज हम भी इस आर्टिकल के जरिए दोस्तों आपके लिए कुछ खास जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप भी दिन में एक बार हंसी के ठहाके लगा पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज के मजेदार जोक्स और चुटकुले पढ़ें।

टीचर: तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है.
टीचर: अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?
स्टूडेंट: या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं

होटल में पप्पू लड़की के सामने रखी कोल्ड ड्रिंक पीकर बोला- ऐसे उदास क्यों बैठी हो यार?
लड़की बोली- आज का दिन बहुत बुरा है।
सुबह ब्यॉयफ्रेंड से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार खराब हो गई।
ऑफिस पहुंचा तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
अब सुसाइड के लिए कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाया था, वो भी तूने पी ली।
यह सुन बेहोश…लड़की तो गई, साथ में जान भी चली गई।

पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया? 
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे 
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे? 
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे। 

Hindi Funny Jokes

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जो औरत दिखा के चलती है और पुरुष छुपा कर चलता है?

संता और बंता बता करते हुए
संता- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सड़क पर गुजारी 
बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
संता….नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,
और चाबी तो जेब मे थी!

बबली भाभी फिल्म देखने गई थी,
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती भाभी ने 
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा – भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
आदमी (गुस्से में): हां, कुचला था, पर अब क्यों माफी मांग रही हो?
बबली भाभी: माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है….!!

देवर ने भाभी से पूछा – क्या आप चीनी भाषा पढ़ सकती हैं।
भाभी – हां.. क्यों नहीं ?
देवर – कैसे ?
भाभी – अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…

पप्पू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। 
एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- 
पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही, हमेशा टूट जाती है।
पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।

संता- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो? 
बंता- कल एक न्यूज चैनल की एंकर ने कहा था। आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। 
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।

पिताजी- कहां हो बेटे?
पिंकू- हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो?
पिताजी- ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं
एक हाफ मेरा भी ले लेना।

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के।
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं।
कॉकरोच को मारना केंसिल….

शादी की 10वीं सालगिरह पर पन्नी पति
के सीने से लग के बोली –
सुनिए जी, अगर मुझे कोई भगा के ले
जाए तो आप क्या करेंगे…?
पति – हट पगली, कैसे सवाल पूछती
है…?
पन्नी – बताओ ना जान…
पति – मैं बोलूगा भाई भगा के क्यों ले
जा रहे हो, आराम से ले जाओ,में रोक
थोड़ी रहा हूं…

एक आदमी अपनी बीवी
को दफना के घर जा रहा था
कि अचानक बिजली
चमकी बादल गरजे जोर
की तूफानी बारिश शुरू हुई !
माहौल अफरातफरी वाला
हो गया…
दुखी आदमी आसमान की
तरफ देखते हुए बोला
लगता हैं पहुंच गयी

यह भी पढ़ें Hindi Chutkule: ये हिंदी जोक्स-चुटकुले पढ़कर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके, पढ़िए मजेदार जोक्स…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now