Hindi Chutkule: ये हिंदी जोक्स-चुटकुले पढ़कर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके, पढ़िए मजेदार जोक्स…

Hindi Chutkule: ये हिंदी जोक्स-चुटकुले पढ़कर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके, पढ़िए मजेदार जोक्स…

Hindi Chutkule

एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं…!
. . पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है…!!!

संता – यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं.
बंता – क्यों?
संता – चिंता से यार.
बंता – किस बात की चिंता है यार तुझे?
संता – बाल झड़ने की.

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो
. . उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है…!
. उसके कान में जाकर धीरे से कह दो
. तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं…!

Hindi Chutkule

यह भी पढ़ें Funny jokes: आज के मजेदार जोक्स-चुटकुले पढ़कर बन जायेगा आपका भी दिन, आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी..

शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा-पाठ करने लगा और गीता, रामायण भी पढ़ने लगा।
गरीबों की मदद करने लगा। सारे गलत काम छोड़ दिये और प्रभु की भक्ति में लग गया।
अब पत्नी फोन पर अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी- कमीना, अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में लगा हुआ है।

लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे? 
प्रेमी- शाहजहां जितना
लड़की- तो ताजमहल बनवाओ
प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हूं।

भोजन में बाल आने के बाद सोनू ने अपनी सुंदर बीवी से रोमांटिक अंदाज में बोला…
सोनू- जानू जुल्फों को संभाल लिया करो,
बीवी शर्माते हुए बोली- आप भी न बड़े वो हो
सोनू- ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है,
अगली बार भोजन में बाल मिला, तो मां कसम, साली जी को ले आऊंगा..

यह भी पढ़ें Optical illusion: नैनों के बाण चलाकर सिर्फ 4 सेकंड के अंदर ढूंढिए Sunflower के बीच छुपी मधुमक्खी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now