Hindi Chutkule: हंसी के फुहारे निकालने के लिए पढ़िए ये सारे चुटकुले, गारेंटी के साथ आप भी हो जायेंगे लोट-पोट आइये आप भी हो जाइये हंस-हंसकर लोट-पोट।
Hindi Chutkule
आज कल की व्यस्त जिंदगी में लोगों के पास हंसने-मुस्कुराने का समय ही नहीं बच पाता है। ये हमारी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। लेकिन कई लोग हंसना मुस्कुराना भूल जाने के कारण अपने शरीर को तनाव चिंता से घेर लेते हैं जिससे उनको कई सारे नुकसान होते हैं। हंसना और मुस्कुराने से हमारे जीवन की गई समस्याओं का समाधान चुटकियों में हो जाता है। आज भी हम आपके लिए कुछ ऐसे ही जोक्स लेकर आए हैं जिनको पढ़कर आप भी अपना तनाव कर पाएंगे हल्का और आप भी महसूस कर पाएंगे हंसी के फुहारे।
यह भी पढ़ें Funny Chutkule: आज इन मजेदार जोक्स को पढ़कर रुकने वाली है हंसी हो जायेंगे लोट-पोट
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ?
जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था
बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ”
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया
पत्नी- आप बहुत भोले हैं..
आपको कोई भी बेवकूफ
बना देता है
पति- शुरुआत तो तेरे बाप ने की है
एक बार पप्पू की तबीयत
बहुत खराब हो गयी..
पप्पू बोला कामवाली
शांति की बुलाओ.
पत्नी- क्यो?
पप्पू , बोला डॉक्टर ने
बोला दवा खाकर
शांति के साथ सो जाओ
पति ने पत्नी को मेसेज भेजा-
मेरी जिंदगी इतनी प्यारी, इतनी खूबसूरत
बनाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया.
मैं आज जो भी हूं, सिर्फ तुम्हारी
वजह से हूं. तुम मेरे जीवन
में एक फरिश्ता बनकर आई हो
और तुमने ही मुझे जीने का
मकसद दिया है. लव यू…
पत्नी ने रिप्लाई किया-
‘मार लिया चौथा पैग??? आ जाओ घर
कुछ नही कहूंगी.
“पति – बाहर खड़ा हूँ, गेट खोल दे
यह भी पढ़ें Majedar Jokes: आज के ये जोक्स आपको जमीन पर कर देंगे लोट-पोट, आप भी हसेंगे पेट दबाकर