कैंसर से लड़ रही Hina Khan कीमोथेरेपी के बाद लौटी शूटिंगी पर, लगाए नकली बाल और टेप से छिपाए शरीर के निशान, शेयर किया वीडियो

ब्रेस्ट कैंसर के वजह से Hina Khan सुर्खियों में छाई हैं। जब से उनकी बीमारी का खुलासा हुआ है तब से फैंस ने उनकी इस बात के लिए तारीफ की है। हाल ही में हीना ने कीमोथेरेपी कराने एक वीडियो शेयर की है जिसमे वह शूटिंग पर लोट रही है.

शूटिंगी पर लौटीं Hina Khan

यह रिश्ता क्या कहलाता है अक्षर से कसौटी जिंदगी की कमालिका वसूल के नाम से हिना खान आज भी हर घर में जाने जाती है। कुछ ही दिनों पहले हिना ने बेस्ट कैंसर से जूझने की जानकारी देकर फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है, हालांकि लोगों ने उनकी हिम्मत की दाद दी कि इस स्थिति में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ने के बाद हिना खान अब वापस अपने काम पर लौट चुकी है। जहां उन्होंने मेकअप करवाते हुए अपना एक वीडियो फ्रेंड्स के साथ शेयर किया।

Hina Khan

यह भी पढ़े 11 साल से डेट कर रहे रॉकी जायसवाल अब नहीं करेंगे Hina Khan से शादी, रॉकी का ये एक्सप्रेशन देख हिना भी रह गई दंग

नकली बाल लगाए नजर आईं हिना

हाल ही में हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वह मेकअप रूम में दिखाई दे रही है उन्होंने बिग लगाया है। इस समय वह किमियोथैरेपी के बाद उनके शरीर पर निशान भी दिखाई दे रहे है, और वह निशान को दिखाकर रहती है कि मेकअप से वह इसे छुपाने की कोशिश कर रही है उन्होंने यह भी कहा कि वह हिम्मत नहीं हारेंगी साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि वह क्यों कम पर लौटी है।

हिना खान ने लिखा, ‘डायग्नोसिस’ बाद मेरा पहला पता असाइनमेंट। जब आप अपनी जिंदगी के सबसे बड़े चैलेंज को फेस करते हैं तो यह सब मुश्किल होता है, इसलिए अपने आप को बुरे दिन में ब्रेक देना चाहिए, क्योंकि आप डिजर्व करते हैं। अच्छे दिनों में अपनी जिंदगी जीना बंद नहीं करना चाहिए, चाहे वह कितने भी काम हो ‌। बदलाव को स्वीकार कीजिए, और फर्क को स्वीकार कीजिए।”

पिता का मैसेज शेयर किया था हिना ने

इसके कुछ दिनों पहले हिना ने उनके पिता का मैसेज भी शेयर किया था। उन्होंने एक फ्रेम दिखाया, जिसमें हिना और उनके पिता की फोटोज का कोलाज बना है।

Hina ने बताया क्यों वापस लौटीं काम पर

हिना ने आगे लिखते हुए कहा- “मैं जो करना चाहती हूं, वह करके रहूंगी। वह काम मुझे अपने काम से प्यार है जब मैं काम कर रही होती हूं अपने सपने को जी रही होती हूं और यह मेरी सबसे बड़ी मोटिवेशन है, मैं काम करना चाहती हूं कई लोग अपने ट्रीटमेंट के समय बिना शिकायत के अपनी जॉब करते हैं और मैं उनसे अलग नहीं हूं मैं ऐसे कुछ लोगों में से ही एक हूं मैं ऐसे कुछ लोगों से मिली और यकीन मानिए, मेरी सोच बदल गई।”

देखें Video

यह भी पढ़े ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Hina khan ने काटे अपने बाल, वीडियो देख आप दिल भी जाएगा पसीज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now