गुड़हल का पौधा फूलों से लद जाएगा, 12 महीने खिलेंगे फूल, बस पानी में मिलाकर डाल दें यह चीज। अगर आपने गुड़हल के पौधे लगाए हैं, तो आज हम जानेंगे कि उनसे कैसे आप 12 महीने फूल ले सकते हैं, और अपने गुड़हल के पौधे की कैसे देखभाल कर सकते हैं।
गुड़हल का पौधा फूलों से लद जाएगा
गुड़हल का पौधा और उसके फूल बहुत सुंदर होते है। इसकी देखभाल करना भी बहुत आसान होता है। लेकिन आज हम एक जानकार व्यक्ति से गुड़हल के पौधे की देखभाल के बारे में जानेंगे। जिसके लिए हमने एक वीडियो भी नीचे लगा दी है। उस वीडियो में सारी चीज आपके सामने करके दिखाई गई है, तो आइये जानते हैं कि आप गुड़हल के पौधे की देखभाल कैसे करें और उसमें कौन सी एक चीज डालेंगे कि आपको पौधा 12 महीने फूल देगा।
बस पानी में मिलाकर डाल दें यह चीज
गुड़हल के पौधे से अच्छे फूल लेने के लिए हमें कई चीजों का ध्यान रखना होता है। जिनके बारे में हम बिंदुओं के अनुसार जानेंगे।
- गुड़हल के पौधे को धूप में ही रखें क्योंकि गुड़हल के पौधे को अच्छी-खासी धूप की आवश्यकता होती है।
- उसके बाद समय-समय पर उसकी कटाई-छटाई करते रहे। जिन टहनियों से फूल खिल चुके हैं, आप उन्हें काट सकते हैं।
- जिसके लिए अगर आप चाहे तो फरवरी में कटिंग कर सकते हैं, और बरसात के बाद भी कटिंग की जा सकती है।
- इसके अलावा मिट्टी का भी ध्यान रखना चाहिए। जिसके लिए गमले में अगर आपने लगाया है और बहुत समय से पौधा लगा हुआ है तो आप उसकी मिट्टी को बदल दे। करीब 1 साल में तो मिट्टी बदल देनी चाहिए।
- मिट्टी को बदलने के लिए आप आधी मिट्टी लेंगे और आधा खाद लेंगे, साथ ही आपको ध्यान रखना है कि खाद दो-तीन साल गली हुई, देशी खाद आप ले सकते हैं।
- क्योंकि कम गली हुई खाद पेड़ को ही जला देती है, तो दो-तीन साल की खाद लेकर उसमें आप वर्मी, कंपोस्ट खाद भी मिला सकते हैं, और हमने जैसा की हेडिंग में बताया कि एक चीज डालकर आप 12 महीने फूल ले सकते हैं, तो वह क्या है आइये जाने।
- जब आप पौधा लगा देते हैं तो एक घोल डालेंगे। जिसके लिए पीली सरसों लेंगे और उसे पीसकर पानी में मिलाकर पौधे में डाल देंगे। इसके लिए एक पौधे के अनुसार 50 ग्राम सरसों आप पीसकर, पानी में मिलाकर, घोल को पौधे में डालेंगे और आप यह प्रक्रिया दो-तीन महीने में दोहरा सकते हैं। ध्यान रहे पीली सरसों का ही इस्तेमाल करना है।