हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं, बिना हेलमेट पहुंचे पेट्रोल पंप तो चालान घर पहुंचेगा, जानिए 21 दिन में कैसे सुधरेगी आदत। क्योकि बैठक में यातायात के बदलें नियम।
हेलमेट और सीटबेल्ट लगके रहेगा
सड़क पर हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस समय-समय पर नए और कड़े नियम लाती रहती है। ताकि वाहन चालकों के जीवन की सुरक्षा हो सके। लेकिन फिर भी कई वाहन चालक बिल्कुल इन नियमों का पालन नहीं करते हैं, और फिर परिणाम एक्सीडेंट की बढ़ी संख्या देखने को मिल रही है। इसीलिए अब हेलमेट और सीटबेल्ट को लेकर एक नया प्रयास किया जा रहा है।
जिसमें आपको बता दे की भिलाई में हुई बैठक के बाद यातायात पुलिस अधिकारी, पेट्रोल पंप संचालक ने निर्णय लिया है कि वाहन चालकों को 21 दिन में सीट बेल्ट और हेलमेट पहना के रहेंगे। इसके लिए उन्होंने फॉलो गुड हैबिट 21 डे चैलेंज शुरू किया है। चलिए जानते हैं बिना हेलमेट पेट्रोल पंप गए तो तेल मिलेगा ?
हेलमेट रहेगा तभी मिलेगा पेट्रोल-डीजल
दो पहिया वाहन चालक अगर अब बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर जाते हैं तो उन्हें तेल नहीं मिलेगा। साथ ही सीसीटीवी कैमरे में अगर वह बिना हेलमेट के दिखाई देते हैं तो उस फुटेज के आधार पर उनका ही ई-चालान कटेगा। जो कि उनके पास तुरंत भेज दिया जाएगा। इस तरह पेट्रोल संचालक अब इस पर पूरा ध्यान रखेंगे, की कोई दो पहिया वाहन चालक जो कि हेलमेट नहीं लगाया है उसे पेट्रोल ना दिया जाए। साथ ही उसका चालान भी कट जाए। चलिए जानते हैं आखिर 21 दिन का यह डे चैलेंज आपको कैसे सुधार सकता है।
21 दिन का ये चैलेंज क्यों ?
कहा जाता है कि 21 दिन अगर लगातार आप कोई काम करते हैं तो आप उसके आदि हो जाते हैं। यानी कि वह एक तरह से आदत बन जाएगी। यातायात के नियम लोग अपना नहीं रहे। जिससे एक्सीडेंट बहुत ज्यादा हो रहे हैं। जिसके लिए सरकार समय-समय पर प्रयास करती रहती है। इसी कड़ी में अब एक 21 डे चैलेंज शुरू किया गया है।
ताकि 21 दिन आपके ऊपर पूरा ध्यान दिया जाए और आप बिना हेलमेट के चले ना और चार पहिया वाहन वाले सीटबेल्ट लगा कर रखें। तो अगर 21 दिनों तक हेलमेट लगाकर रहेंगे तो 22वे दिन आप खुद ब खुद इसके आदि हो जाएंगे। आपको गाड़ी चलाना सुरक्षित नहीं लगेगा। इसे लगाने में फिर आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी।