क्या बात है! हीटर वाला दस्ताना, ठंडी भगाएंगे ये Thor वाले Gloves, पहनते ही शरीर में गर्मी भर जायेगी, दिखेंगे हीरो। आज आपके लिए एक कमाल का ग्लव्स लेकर आये है। जिससे गर्मी में बड़ी राहत मिलेगी। आइये जाने इसकी कीमत और खासियत।
ठंड भगाने आ गया Thor वाला Gloves
ठंड की शुरुआत हो चुकी है, कहीं-कहीं तो कपकपाने वाली ठंड शुरू हो चुकी है। ऐसे में बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस लिए आज हम ठंड से राहत दिलाने के लिए एक कमाल का Gloves लेकर आये है। जिससे बाइक चलाते समय हाथों के पंजों को ठंड से बचाया जा सकेगा। क्योकि यह हीटर वाला ग्लव्स है। आइये जाने ऐसे दो शानदार हीटर वाले ग्लव्स के नाम, कीमत और खसियत।
यह भी पढ़े- तार-खंभो की झंझट खत्म, अब बिना तार-पोल के घर-घर दौड़ेगा करंट, जानिये कब आएगी आपके शहर वायरलेस बिजली
- Heated Gloves with Rechargeable Li-ion Battery- ठंड की समस्या का समाधान करने के लिए रिचार्जेबल ली-आयन बैटरी के साथ सेवियर गर्म दस्ताने एक अच्छा ऑप्शन है। यह देखने में भी अच्छा लगता है। इसमें बैटरी लगी हुई है। इसके आलावा इस ग्लव्स में चालु और बंद करने का बटन मिलता है। जिससे ग्लव्स में हीटर चालू होकर गर्मी देता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह करीब 4 हजार रु का है। जिससे तीन से चार घंटे गर्मी मिलती है। इस तरह यह एक तगड़ा ग्लव्स है।
- ROYAL ENFIELD Heated Riding Gloves- यह ग्लव्स भी अच्छा है। इसका लुक शानदार है। इसमें हीटर नहीं है, लेकिन यह एक मोटा ग्लव्स है। जिससे हाथ गर्म रहते है। इतना ही नहीं इसमें लगा पॉलीयुरेथेन लेयर हाथो की सुरक्षा करता है। इसके आलावा इनमे डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है। जिससे गर्माहट को कंट्रोल किया जाता है। इसके दाम की बात करें तो यह करीब 9 हजार रु में मिल जाएगा। यह ग्लव्स हीटर वाले से महंगा है।