क्या कभी आपके पास भी आया था इस खौफनाक नंबर से कॉल ? जिसने ले ली कई लोगों की जान, जानिए क्या थी इसकी पूरी कहानी जिसकी कोई भी नहीं करना चाहता चर्चा

क्या कभी आपके पास भी आया था इस खौफनाक नंबर से कॉल ? जिसने ले ली कई लोगों की जान, जानिए क्या थी इसकी पूरी कहानी जिसकी कोई भी नहीं करना चाहता चर्चा आइये आपको बताते हैं क्या थी इसके पीछे की वजह।

Haunted phone number

दुनिया में कई ऐसे मोबाइल नंबर है जो की बेहद ही Haunted माने जाते हैं। इनका आपके मोबाइल पर फोन आना भी बेहद घातक साबित हो सकता है। कई लोग आजकल के समय में बहुत ही ज्यादा मोबाइल का प्रयोग करते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी मोबाइल का उपयोग करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपके पास कुछ ऐसे नंबर आ जाते हैं जो की बहुत ही ज्यादा भयानक होते हैं। इन तरह के नंबरों का से बात करने में भी आपकी जान जा सकती है। हाल कुछ समय पहले 2010 की रिपोर्ट के अनुसार एक ऐसा ही Haunted नंबर सामने आया था जिसने कई लोगों की जान ले ली थी। इस मोबाइल नंबर का जैसे ही पता लगाया तो उसे तुरंत ही बैन कर दिया गया। लेकिन उसकी वजह से कई लोग मौत का शिकार बन चुके थे। आइये जानते हैं आखिर कौन सा था वह नंबर और क्या थी उसके वजह जो बनी लोगों की मौत का कारण।

क्या कभी आपके पास भी आया था इस खौफनाक नंबर से कॉल ? जिसने ले ली कई लोगों की जान, जानिए क्या थी इसकी पूरी कहानी जिसकी कोई भी नहीं करना चाहता चर्चा

यह भी पढ़ें VIDEO: क्या आपने देखा है दुनिया का सबसे सबसे कमजोर शेर तो ये वीडियो हिला देगा आपका भी दिमाग, देखिये इसकी एक झलक

जानिए क्या थी इसके पीछे की वजह

2010 की रिपोर्ट के अनुसार बलगेरिया की एक मोबाइल कंपनी थी जिसका नाम मोबीटेल था। इस कंपनी ने एक फोन नंबर जारी किया था जो कि इसके कंपनी के CEO व्लादिमीर ग्राशनोव उपयोग करते थे। उनकी उम्र 48 साल थी। उन्हें कैंसर की वजह से मौत के घाट उतारना पड़ा। वैसे तो उनकी कोई किसी से खास दुश्मनी नहीं थी। लेकिन माना जा रहा था कि उनके कोई व्यावसायिक दुश्मन ने रेडियोएक्टिव पदार्थ खिलाकर उनकी जान ले ली थी। जिस कारण उनकी मौत हो गई थी इस घटना के बाद बाद जैसे-जैसे यह नंबर दूसरे लोगों के पास पहुंचता गया। उस नंबर ने कई लोगों की जान ले ली। कई लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद ही इस नंबर को बंद कर दिया गया। जिस कारण अब यह नंबर किसी के भी पास नहीं जा सकता है, लेकिन इसकी वजह से कई लोग मौत के घाट उतार चुके हैं।

कई लोग गवा चुके है अपनी जान

इस नंबर ने उस समय वहां कुछ तीन-चार लोगों की जान ले ली थी। जैसे ही यह नंबर बलगेरिया के एक माफिया Konstantin Dimitrov के पास गया तो 2003 में जब वह नीदरलैंड अपने अरबों के ड्रग्स का व्यापार करने का निरीक्षण करने के लिए गया हुआ था तब किसी ने उसकी ने हत्या कर दी। फिर माना गया कि इसी नंबर की वजह से उसकी हत्या हो चुकी थी। उसे शख्स की उम्र मात्र 31 साल थी और उसे किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी। लेकिन माना गया कि उसके पास उसे समय यह नंबर मौजूद था।जिसकी वजह से उसने अपनी जान गवा दी।

क्या आपको भी कभी आया है इस नंबर से कॉल ?

जैसे ही इस नंबर की पुलिस ने छानबीन करी तो उनको पता चला कि इस नंबर के कारण ही कई लोगों की जान चली गई है। मतलब की जिन लोगों के पास यह मोबाइल नंबर था, वह अपनी जान गवा बैठे। लेकिन उनकी मौत बहुत ही रहस्यमय तरीके से की गई थी, जिसका पता भी नहीं लग पाया। यह नंबर +359 888 888 888 था। जिसमें +359 बलगेरिया देश का कोड था। जब भी कंपनी से इस नंबर के लिए बात की गई तो वे उसके उसकी चर्चा करना भी बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे थे। उनका मानना था कि यदि वे इसकी चर्चा करेंगे तो वह भी मौत के घाट उतार सकते हैं। इसीलिए यह नंबर उसके बाद बैन कर दिया गया और फिर इस नंबर का जिक्र आज तक किसी ने भी नहीं किया।

यह भी पढ़ें Google Play Store के ये 2 ऐप अगर आपने भी कर रखे हैं डाउनलोड तो खाली हो सकता ही आपका बैंक अकाउंट, गूगल ने किये Delete, आप भी तुरंत हटा दें अपने फोन से

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now