काली पड़ चुकी है चाय की छन्नी? तो अपनाये ये खास तरीका, मिनटों में साफ होकर चमकेगी छन्नी! हमेशा कई घरों में छायी की छन्नी काफी काली पड़ जाती है साथ ही ख़राब और गंदी दिखने लग जाती है, और कई बार इसके कारण मेहमानों के सामने शर्मिंदा महसूस करनी पड़ जाती है लेकिन आज हम आपको एक बेहतरीन तरीके के बारें में बताने जा रहे है जिससे आपके चाय की छन्नी साफ होकर चमकना चालू हो जाएगी।

यह भी पढ़ें घर के डस्टबिन में लगा कचरे का दाग, सिर्फ 15 मिनिट में हो जायेगा झटपट गायब, अपनाये ये जबरदस्त ट्रिक!
मिनटों में साफ करें चाय की छन्नी
गंदी छन्नी आपकी सेहत के लिए भी अच्छी नहीं है, ऐसे में आज हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप आसानी से चाय की छन्नी को मिनटों में साफ कर लेंगे, और छन्नी पर जमा जिद्दी से जिद्दी मैल को साफ करके उसे नए जैसा बना सकते हैं और मिनटों में चमका सकते है।
Step1
बेकिंग पाउडर एक बहुत ही बेहतरीन चीज है जो आसानी से चाय की छन्नी के दाग को साफ कर सकती और चमका सकती है चाय छन्नी साफ करनी है, तो इसके लिए आपको एक डब्बा गर्म पानी में 4 चम्मच बेकिंग पाउडर के डालने हैं और इसमें छन्नी को 5 से 10 मिनट भिगोकर रख देना है। इसके बाद टूथब्रश की मदद से आप इसे साफ करेंगे, तो एकदम नई छन्नी निकल कर आएगी। बता दें, अगर छन्नी ज्यादा ही गंदी है तो आप इसमें एक नींबू का रस भी डाल सकते हैं, इस आसान तरीके से भी आपकी छन्नी के दाग गायब हो सकते है।
Step 2
बाथिंग सोप यानी नहाने का साबुन ये भी आपकी चाय की छन्नी के दाग आसानी से निकल सकता है और आपकी चाय की छन्नी को एकदम नया बन सकता है इसके लिए आपको इसपर अच्छी तरह इस साबुन को लगाकर टूथब्रश से रगड़कर साफ कर लेना है। आप जिस भी साबुन से नहाते हों उसे अपनी गंदी छन्नी पर लगाकर रात भर के लिए भी छोड़ सकते हैं। सुबह उठकर इसे जब पानी से धोएंगे इससे चाय की छन्नी पर लगा कालापन आसानी से साफ हो जायेगा।

Step 3
काली पड़ चुकी गंदी स्टील की छन्नी को कुछ देर गैस ऑन करके उसपर रख दीजिए। इससे इसमें जमा गंदगी पिघल जाएगी और फिर इसे हटाना पहले के मुकाबले ज्यादा आसान हो जाएगा ये तरीका आपकी चाय की छन्नी को बिल्कुल चंडी जैसा चमका देगा साथ ही ये नुस्खा काफी आसान है।
यह भी पढ़ें Funny Jokes: लोट-पोट कर देंगे ये शानदार जोक्स, रुक नहीं पायेगी आपकी हंसी