Harley Davidson X440 ने बजायी TVS की बैंड, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ हो रही है देश-विदेश में फेमस

Harley Davidson X440 ने बजायी TVS की बैंड, तूफानी फीचर्स और दमदार इंजन के साथ हो रही है देश-विदेश में फेमस, आईये इस आर्टिकल के जरिये इसके फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते है।

Harley Davidson X440

Harley Davidson X440 की शानदार बाइक का लुक देख आप भी इसके पीछे पागल हुए जा रहे है, साथ ही इसके फीचर्स इतने तूफानी है की मार्किट में हर तरफ लोग इसे खरीदने के लिए और इसकी बेहद कम कीमत का आनंद उठाने के लिए भीड़ लगा रहे है।

Harley Davidson X440 फीचर्स

सस्पेंशन के लिए इंवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। जबकि ब्रेकिंग के लिए स्टैंडर्ड डुअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक मिलती है। फ्रंट में 320 मिमी डिस्क ब्रेक मिलता है। ट्रेलिस फ्रेम पर बनी इस बाइक में कार्ट्रिज डंपिंग सिस्टम के साथ यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।

हार्ले-डेविडसन X440 में कंपनी के लाइन-अप के पुराने मॉडलों, खासकर हार्ले-डेविडसन XR1200 से कई स्टाइलिंग डिटेल्स उधार लिए गए हैं। गोल हेडलैंप और टियरड्रॉप-आकार वाले ईंधन टैंक के साथ रेट्रो डिजाइन लैंगवेज बरकरार रखी गई है। लेकिन आपको एलईडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे मॉडर्न एलिमेंट्स और बहुत कुछ मिलता है। बाइक में दमदार लुक वाले मशीनीकृत अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

Harley Davidson X440

यह भी पढ़ें Yakuza electric scooter ने करी Ola की छुट्टी, धमाका करने वाले धमाकेदार फीचर्स से बन रही हो लोगों की पहेली पसंद..

Harley Davidson X440 इंजन

Harley-Davidson X440 में पावर के लिए नया-विकसित किया गया 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर मिलता है। यह इंजन 27 बीएचपी का पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

Harley Davidson X440 कीमत

Harley-Davidson X440 के फीचर्स देख लोग इसे किसी भी कीमत पर खरीदने के लिए तैयार है, अब इसकी कीमत की करें तो इस तगड़ी बाइक की कीमत 2,39,500 है साथ ही इस तूफानी बाइक को आप कई बैंक ऑफर्स और EMI पर भी आसानी से खरीद सकते है।

यह भी पढ़ें देश की सबसे सस्ती Dynamo इलेक्ट्रिक स्कूटर कर देगी Ola की हवा टाइट, interesting फीचर्स देख खुली की खुली रह जाएंगी आपकी आँखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now