Yamaha के छक्के छुड़ाने आ गयी है GT Texa Electric Bike, धांसू फीचर्स और कमाल की रेंज के साथ लगा रही है आग…

GT Texa Electric Bike टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 75kmph है और ये बाइक आपको तीन अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ मिलेगी. लेकिन एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि दो मोड्स में टॉप स्पीड 60kmph और 50kmph होगी. ये इलेक्ट्रिक बाइक बाइक 4.2 सेकंड में 0 से 50 की रफ्तार पकड़ लेती है।

GT Texa Electric Bike फीचर्स

इस बाइक को आप चाबी से ही स्टार्ट कर सकते हैं. इस बाइक में 7 इंच की एलईडी डिस्प्ले दी गई है, डिजिटल स्पीडोमीटर के अलावा इस बाइक में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी मिलेगा, आइए अब आप लोगों को इस बाइक की बैटरी डिटेल्स, चार्जिंग टाइम और टॉप स्पीड जैसी जरूरी डिटेल्स के बारे में जानकारी देते हैं।

GT Texa Electric Bike

यह भी पढ़ें Honda की हवा टाइट करने आ गयी Yamaha NMax 155, एकदम झकास फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ मचा रहा है धूम

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी ने 3.5kWh की बैटरी दी है, बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज में इस बाइक की बैटरी 130 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. बाइक के साथ आने वाला माइक्रो-चार्जर आप लोगों को ऑटो-कट फीचर के साथ मिलेगा, इस चार्जर की मदद से बाइक को फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

GT Texa Electric Bike कीमत

GT Texa Electric Bike की कीमत 1,19,555 रुपये है, इसे आप EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते है और कई बैंक ऑफर्स पर भी आप इस बाइक को अपना बना सकते है और इसके शानदार फीचर्स का फायदा उठा सकते है, और इससे कई कामों को आसान कर सकते है।

यह भी पढ़ें Moto G85 5G ने मार्केट में लगाई आग, 1 no. कैमरा, बैटरी ये ही नहीं तगड़े प्रोसेसर के साथ जीत रहा है लोगों का दिल…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now