घर के गमले में उगाएं बींस, इस शानदार तरीके से 100% भर जायेगा पूरा गमला, नहीं पड़ेगी कभी बाजार से खरीदने की जरूरत आइये आपको बताते हैं की आप किस तरह इसे घर पर ही उगा सकते हैं।
विटामिन्स और पोषक तत्वों से भरपूर होती है बीन्स
बाजार में सब्जियों के दाम ने आसमान छू लिया है। जिस कारण लोगों के लिए बाजार से सब्जी लाना बहुत ही बड़ा टास्क बन जाता है जिससे उनके कई सारे पैसे बर्बाद हो जाते हैं। कई ऐसी सब्जियां है जो हम विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं, लेकिन हम उन्हें घर पर नहीं लगा पाते। आज हम आपको एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि विटामिन और मिनरल से भरपूर होती है। इस सब्जी को आप घर में लगाकर इसका सेवन कर सकते हैं, आपको इस बाजार से लाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होने वाले हैं।
हम बात कर रहे हैं। बीन्स फली के बारे में बीन्स को आप घर में आसानी से लगा सकते हैं। यह विटामिन और मिनरल से भरपूर होती है। जिस कारण इससे शरीर को बहुत ही ज्यादा फायदे होते हैं आपको एक गमले में इसे लगाना है। यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है। साथ ही ये कैंसर की जैसी बीमारियों को दूर करने में भी बहुत ही ज्यादा सहायक होता है। बीन्स फाइबर, विटामिन और खनिजों से भरपूर होती है। यह आपकी हृदय संबंधित बीमारियों में भी काफी सहायता करती है। आईए जानते हैं कि आप इसे घर में कैसे उगा सकते हैं।

जानिए किस तरह उगा सकते हैं घर के गमलों में
- बींस की फलियों को आप अपने घर के पड़े बेकार गमले में भी लगा सकते हैं। वास्तव में यह बेलों पर उगती है।
- इसका पौधा एक झाड़ी की तरह बढ़ता ही चला जाता है।
- इसके लिए ध्यान रखें कि आपको इसकी देखभाल काफी अच्छे से करनी है।
- इसे उगाने के लिए आपको 8 से 10 इंच के गमले की आवश्यकता होगी।
- इसके बीच में इसके बीच को 1 से 2 इंच गहरा गड्ढा करके दो से तीन इंच की दूरी पर बो दें।
- आपको इसके पौधे आने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- ध्यान रखें कि इसकी मिट्टी हमेशा ही नम रहे इनके पौधों में कीट लगने का खतरा काफी ज्यादा होता है। इसलिए आपको इसकी देखभाल थोड़ी ज्यादा करनी होगी।
- यदि आपके पौधे में कीट पड़ जाते हैं तो आप साबुन के पानी का उपयोग कीटनाशक के रूप में कर सकते हैं। साथ ही आप नीम के पानी का उपयोग भी कीटनाशक के रूप में कर सकते हैं।
- फली के पौधे को 6 से 7 घंटे सूरज की रोशनी की आवश्यकता होती है। इसलिए ध्यान रखें कि जहां भी आप इस बेल को लगा रहे हैं, वहां धूप पर्याप्त मात्रा में आती हो।
- ध्यान रखें कि आप इसकी बेल के बढ़ने पर इसे किसी छड़ी की सहायता से बांध दें, जिससे इसको मजबूती मिल जाएगी और पौधा तेजी से बढ़ने लगेगा।
इतने समय बाद करनी चाहिए कटाई
बींस की फलियां जब 5 से 6 फीट तक लंबी हो जाती है तो उनमें फूल आने लगते हैं। जब भी आपको फलियों की कटाई करनी है। बींस की कटाई लगभग 20 से 30 दिनों के अंतराल में की जा सकती है। फलियां तब तक बहुत सख्त नहीं हो जाती। तब तक उन्हें बहुत समय लंबे समय तक बढ़ने के लिए छोड़ दिया जाता है। जिसके बाद आप उनकी कटाई आसानी से कर सकते हैं और इन्हें अपने भोजन में शामिल करके भरपूर, विटामिन और पोषक तत्वों का आनंद ले सकते हैं।