खुशखबरी ! समर्थन मूल्य पर चना-मसूर और सरसो खरीदेगी सरकार, खाद की भी नहीं होगी कमी, किसानों को लाभ

खुशखबरी ! समर्थन मूल्य पर चना-मसूर और सरसो खरीदेगी सरकार, खाद की भी नहीं होगी कमी, किसानों को लाभ। किसानों के लिए सरकार ने किये बड़े ऐलान अब नहीं होगा कोई नुकसान। आइये जानते है क्या-क्या होगा किसानों को फायदा।
किसानों को इस साल होंगे कई फायदे
मध्य प्रदेश सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह से प्रयास कर रही है। इसी लिए सरकार ने इस साल समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसो खरीदने को कहां है। इसके आलावा खेती में इस्तेमाल होने वाले खाद के लिए भी निर्णय लिए गए है। जिसमे केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कृषि मंत्रियों से इस संबंध में बात की, जिसमे उन्हें नैनो-यूरिया, नैनो-डीएपी और अन्य उर्वरकों को प्रोत्साहित करने के साथ प्रदेश में जायजा लेने का भी फैसला किया। इस तरह किसानों को सभी सुविधाएं सही से मिल रही या नहीं इसके बारें में जानकारी ली जाएगी।

इस वर्ष सरकार का खाद्यानो की खरीदी का लक्ष्य
सरकार ने मीटिंग करके इस वर्ष का पूरा प्लान कर लिया है। बता दे कि मंत्रिमंडल की इस बैठक में रबी वर्ष 2021-22 और रबी विपणन वर्ष 2022-23 में प्राईस सपोर्ट स्कीम में सरकार मसूर 1,67,130 मेट्रिक टन और चना 8,71,100 मेट्रिक टन इसके आलावा सरसों 3,48,935 मेट्रिक टन उपार्जन लक्ष्य रखकर चने के 8,01,662.86 मेट्रिक टन का उपार्जन एजेंसी द्वारा निश्चित किया। इस तरह इस वर्ष किसानों को किसी तरह का घाटा नहीं होगा। सरकार ने सारे इंतजाम कर दिए है।

खाद के लिए सरकार ने दिए कड़े निर्देश
किसानों को खाद के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत न आये इस संबंध में भी विचार किये गए है। बता दे कि केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नैनो-यूरिया, नैनो-डीएपी और अन्य उर्वरकों को प्रत्येक राज्य में कितना प्रोत्साहित किया है इसका जायजा लिया। साथ ही राज्यों को यह भी कहा कि अपने देश में उर्वरक अच्छी मात्रा में है। जो खरीफ और रबी के मौसम के लिए पर्याप्त है। इस तरह किसानों को जरुरत के अनुसार खाद वितरित किये जाने, और किसानो को खाद किसी तरह की कमी न हो इस पर ध्यान दिया गया है।