1 रु के नमक को 5 रु में बेचकर सरकारी राशन की दुकान से की कमाई, लाइसेंस हुआ निरस्त, यहां जाने पूरा मामला

1 रु के नमक को 5 रु में बेचकर सरकारी राशन की दुकान से की कमाई, लाइसेंस हुआ निरस्त, यहां जाने पूरा मामला

1 रु के नमक को 5 रु में बेचकर सरकारी राशन की दुकान से की कमाई, लाइसेंस हुआ निरस्त, यहां जाने पूरा मामला। राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खबर। हो जाइये सचेत कही आपके साथ भी न हो जाये ऐसा। आइये जानते इस खबर के बारे में पूरी जानकारी।

सरकारी राशन दुकान के संचालक की मनमानी

राशन कार्ड के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को बहुत ही कम दाम में राशन मिलता है। ऐसा मान लीजिये की सरकार नाम-मात्र का एक या दो रूपए का राशन देती है। लेकिन इन राशन की दुकान को संचालित करने वाले कुछ लोग इसमें घोटाले करते है। जिसके चर्चे आये दिन अखबार में मिल जाते है। आज हम जिस मामले की बात कर रहे है यह मध्यप्रदेश के भोपाल का है। आइये जानते है इसके बारें में विस्तार से।

1 रु के नमक को 5 रु में बेचकर सरकारी राशन की दुकान से की कमाई, लाइसेंस हुआ निरस्त, यहां जाने पूरा मामला

यह भी पढ़े बकरी बेचने वाले के घर पड़ा छापा, 163 करोड़ रु और 100 किलो सोना बरामद, सच्चाई जान कर उड़ जाएंगे आपके होश

भोपाल में 1 रु के नमक की 5 रु में की गई बिक्री

एक रु के नमक के पैकेट की हुई पांच रु में बिक्री। सरकारी राशन की दुकान में हुआ घोटाला। बता दे कि मध्य प्रदेश के भोपाल में राशन का दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमे टीम को मिला की दुकान के विक्रेता मुकीम चांद ने खाद्यान्न का वितरण समय-समय पर नहीं किया है। साथ ही एक रु के नमक को 5 रूपए में बेचा है। इसके आलावा ग्राहकों को कहना है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार भी नहीं किया जा रहा था। यह सब देखने के बाद उसके ऊपर कड़ा ऐक्शन लिया गया है। आइये जानते है उसके बारें में।

1 रु के नमक को 5 रु में बेचकर सरकारी राशन की दुकान से की कमाई, लाइसेंस हुआ निरस्त, यहां जाने पूरा मामला

राशन दुकान संचालन को किया सस्पेंड

राशन दुकान के निरीक्षण के दौरान संचालक हुआ सस्पेंड। बता दे कि अन्न उत्सव के समय खाद्य विभाग द्वारा भोपाल के राशन की दुकान का निरीक्षण किया गया जिसके बाद नगर ई-6 अरेरा कॉलोनी के राशन की दुकान में संचालक की अनियमिता, दुर्व्यवहार, और अधिक दाम में राशन देने का पूरा मामला सामने आया। जिसके बाद उस संचालक को सस्पेंड कर दिया गया और उस दुकान को दूसरे दुकान के साथ जोड़ दिया गया है। जिससे ग्राहकों को समय पर राशन मिल सके। इसमें कोई रूकावट भी ना आये।

यह भी पढ़े नेपाल का टमाटर भारत में मिलेगा सस्ता, झोला भर के खरीदो आधे दाम में टमाटर, जानिए कहां होगी बिक्री

You may have missed