किसानों को मुआवजा देगी सरकार, बारिश-ओलावृष्टि से हुए नुकसान की होगी भरपाई, जानें कैसे और किन्हे मिलेगा लाभ। बेमौसम हुई बारिश से किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा कैसे मिलेगा आइये जानते है।
किसानों को मुआवजा देगी सरकार
किसान बड़ी मेहनत से फसल तैयार करते हैं। लेकिन बेमौसम की बारिश, ओलावृष्टि और आंधी तूफान से फसल बर्बाद हो जाती है। जिससे उन्हें बड़ा नुकसान होता है। यही देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। बता दे की फरवरी महीने में अचानक से तेज बारिश और बर्फ गिरने से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई सरकार करने जा रही है।
यह भी पढ़े- फूल की खेती से चमकाएं किस्मत, कम निवेश में होगा ज्यादा मुनाफा, जानिये फूल की इस वेरायटी का नाम कीमत
बारिश-ओलावृष्टि से हुए नुकसान की होगी भरपाई
बारिश और ओलावृष्टि से हुई नुकसान की भरपाई करने के लिए सरकार किसानों को मुआवजा देती है। जिसके लिए किसानों को बीमा भी करवाना होता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बांदा जिले में हुई बे-मौसम बारिश और ओला दृष्टि से फसल बर्बाद हुई है। जिससे वहां पर उन्हें मुआवजा मिलेगा। जिसकी जांच पड़ताल जा रही है। दरअसल, यह कृषि विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा जांच की जाती है। जिसकी रिपोर्ट तैयार होने के बाद किसानों को नुकसान के आधार पर मुआवजा मिलता है।
जानें कैसे और किन्हे मिलेगा लाभ
बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा उन किसानों को मिलता है जिनकी फसल 30% से ज्यादा खराब हुई है, और उन्होंने फसल बीमा कराया हुआ है। इस तरह अगर किसानों ने पहले से ही इसके बारे में सोचा था तो उनकी फसल खराब होने की उन्हें चिंता नहीं करना है। जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो जाएगी। इस तरह फसल मौसम के कारण खराब होने पर किसान कृषि विभाग से संपर्क कर सकते है।