4 हजार रु दे रही सरकार, फसलों को कीटो से बचाएं किसान, जानिये किन किसानों को कैसे मिलेगा पैसा। किसान फसलों को कीटो से बचाकर अपनी फसल बर्बाद होने से बचा सके है। इसके लिए सरकार चार हजार रु का लाभ दे रही है। आइये जाने इसके बारें में पूरी जानकारी।
फसलों को बचाएं किसान सरकार दे रही मदद
किसानों की मदद के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है। जिससे किसानों को खेती के खर्च में मदद हो जाती है। इसी कड़ी में अब जो किसान कपास की खेती कर रहे है, उन्हें कीट से फसल बचाने के लिए सरकार 4 हजार रु अनुदान दे रही है। जिससे किसान पैदावार बढ़ा सके और सूक्ष्म पोषक तत्वों एवं एकीकृत कीट प्रबंधन को अपना सके। जिससे उन्हें कपास की खेती में कीटो के वजह से कोई नुकसान ना उठाना पड़े। आइये जाने किस राज्य के किसानों को यह लाभ कैसे मिलेगा।

किस राज्य के किसानों को मिल रहा कीट प्रबंधन का पैसा
दरअसल, कपास की खेती कर रहे, हरियाणा राज्य के किसानों को इस कीट प्रबंधन के लिए अनुदान दिया जा रहा है। आपको बता दे कि यहाँ के कपास के खेती कर रहे किसानों को गुलाबी सुंडी से बड़ी दिक्क्त हो रही है। जिसके वजह से प्रदेश सरकार ने अनुदान देने का निर्णय लिया है। जिसके तहत प्रति एकड़, 2 हजार रु के हिसाब से अनुदान मिलेगा, यानि कि जो किसान सूक्ष्म पोषक तत्वों एवं एकीकृत कीट प्रबंधन की कृषि सामग्री लेते है तो उन्हें 50% का फायदा होगा। आइये जाने इस अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को क्या करना होगा।

कैसे मिलेगा अनुदान का लाभ
प्रदेश के कपास की खेती करने वाले किसानों को इस अनुदान का लाभ लेने के लिए कीट नाशक सामग्री का बिल जमा करना होगा। जिसके लिए किसान सरकारी/ अर्धसरकारी/ सहकारी समिति या फिर अधिकृत विक्रेता से खरीदकर इसके विभाग के पोर्टल agriharyana.gov.in पर जाकर बिल को अपलोड कर दें। इतना ही नहीं विभाग द्वारा किसानों को टेलीफोन नंबर 1800-180-2117 भी दिया गया है। जहाँ पर किसान संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस तरह किसान कीटो से फसल को बचाने के लिए सरकार की मदद आसानी से ले सकते है।