सरकार दे रही 37 हजार रु, छत पर लगा लो फल या सब्जी, खाओ भी बेचो भी, हर जाती को मिल रहा लाभ, जानें कैसे करें आवेदन। आज हम आपके लिए एक कमाल की स्कीम लेकर आये है। जिससे आपको कई लाभ होने वाले है।
छत पर लगा लो फल या सब्जी
आज हम एक शानदार स्कीम की बात कर रहे हैं। जिसमें सरकार आपको खुद छत पर फल/सब्जी या फूल लगाने के पैसे दे रही है, और उसका इस्तेमाल आप कर भी पाएंगे और उसे बेचकर पैसे भी कमा पाएंगे। यानी की बहुत ही ज्यादा लाभकारी योजना है। आपको बता दे कि इस योजना के तहत सीधे-सीधे 37,500 रु की सब्सिडी जा रही है। जिसका आवेदन हर वर्ग और आयु के लोग कर सकते हैं। इस तरह इस आर्टिकल के जरिए हम उस योजना के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे कि कैसे हमें इतनी सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
खाओ भी बेचो भी
हम जिस स्कीम के बात कर रहे हैं। उसके तहत आप अपने छत पर सब्जी/फल/फूल लगा सकते हैं। क्योंकि यहां पर दो स्कीम हम बताएंगे जिसकी अलग-अलग सब्सिडी मिलती है, तो एक स्कीम के तहत अगर आप फल या सब्जी लगाते हैं तो आपको छत पर पूरी तरह से बागवानी करनी होगी। जिसमें सरकार आपकी मदद करेगी और आप को बागवानी करने के लिए पूरा समान भी देगी। लेकिन इसके लिए आपके पास एक छत होनी चाहिए जो 300 वर्ग फुट की हो, और छत खुली होनी चाहिए मतलब कि वहां पर धूप आती हो तभी तो आप पेड़-पौधे लगा पाएंगे। इस तरह आप सब्जी खा भी सकते है और बेच भी। आइये जाने योजना का नाम और आवेदन प्रक्रिया।
कैसे करें आवेदन
हम जिस स्कीम की बात कर रहे वह बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस स्कीम का नाम है फार्मिंग बेड योजना। इस योजना के तहत आपको फल या सब्जी लगानी होगी, एक और स्कीम है जिसमें फूल भी लगा सकते हैं। तो उसके तहत आपको गमले वाली योजना के स्कीम में आवेदन करना होगा। इन दोनों स्कीम में 75% की सब्सिडी मिलती है। जिसमें पहली योजना में लागत उद्यान विभाग द्वारा ₹50000 बताया गया है। जिसमें 75% की सब्सिडी के 37500 की मिलेंगे। बाकी का आपको खर्च करना होगा।
साथ ही मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि गमले वाली योजना में ₹10000 का खर्च आएगा। जिसमें 75% यानी की 7500 की सब्सिडी मिलेगी और 2500 आपको खर्च करना होगा। इस तरह अगर आप इन योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो इस https://horticulture.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।