Gold Silver Rate: मंगलवार को हाजिर बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के भाव (Gold Price) में 980 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई. इससे हाजिर बाजार में सोने का भाव 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले सत्र में 10 ग्राम सोने का भाव 50,738 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतों (Gold and Silver Rate) में तेजी के चलते घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली.
चांदी की कीमतों में भारी उछाल
त्योहारी सीजन में मंगलवार को चांदी की कीमतों में 3,790 रुपये प्रति किलो की भारी तेजी देखी गई. इससे वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत बढ़कर 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इससे पहले सोमवार को हाजिर बाजार में चांदी का भाव 58,207 रुपये प्रति किलोग्राम था.
वैश्विक बाजार में सोने की कीमत (Gold Price in Global Market)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी के साथ सोना 1,710 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी 20.99 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
वायदा बाजार में भी चढ़ा सोने का भाव (Gold Price in Futures Market)
मंगलवार को दिसंबर 2022 डिलीवरी वाला सोना 300 रुपये या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 51,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह फरवरी के अनुबंध में सोना 418 रुपये की तेजी के साथ 51,783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)
दिसंबर 2022 में डिलीवरी वाली चांदी 638 रुपये या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 61,549 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। इसी तरह, मार्च 2023 में डिलीवरी के लिए चांदी 748 रुपये या 1.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।
ये भी पढ़े Gold Investment Types: अगर सोने में भारी पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको इन तरीकों से खरीदना होगा सोना