Gold-Silver Price Today: होली के अवसर पर सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितनी घट गई कीमतें और आपके शहर के भाव

Gold-Silver Price Today: होली के अवसर पर सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितनी घट गई कीमतें और आपके शहर के भाव। ताकि उठा सके इस अवसर का फायदा।

सोना-चांदी हुआ सस्ता

देश भर में होली का त्यौहार मनाया जा रहा है। जिसमें देश के कुछ हिस्सों में 25 मार्च को जबकि कहीं आज 26 मार्च को होली मनाई जा रही है। बता दे कि आज मंगलवार को सोना और चांदी के भाव कम हो गए हैं। बता दे कि सोने के अलग-अलग शुद्धता के आधार पर कीमतें कम हुई है। जिसमें 999 वाले शुद्धता के सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम ₹25 सस्ता हुआ है और 995- 24रु, 916- 23रु, 750- 19रु, 585- 15रु की कमी आई है। वहीं 585 शुद्धता वाले प्रति किलो चांदी के भाव में 149 रुपए की कमी आई है। चलिए जानते हैं आपके शहर में सोने चांदी के भाव क्या है।

Gold-Silver Price Today: होली के अवसर पर सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानिए कितनी घट गई कीमतें और आपके शहर के भाव

यह भी पढ़े- Bank Holiday in April 2024: अप्रैल महीने में 16 दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां है छुट्टियों की पूरी सूचि

विभिन्न शहरों में सोने-चांदी के भाव

सोने की कीमत की बात की जाए तो आज 24 कैरेट सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 66,000 है, और चांदी प्रति किलो के हिसाब से 73,000 रु में मिल रही है। चलिए निम्न बिंदुओं के अनुसार जानें विभिन्न शहरो के 22, 24 और 18 कैरेट सोने के भाव।

  • दिल्ली- 61,300रु, 66,860रु और 50,150रु।
  • चेन्नई- 62,000रु, 67,640रु, और 50,790रु।
  • मुंबई- 61,150रु, 66,710रु और 50,030रु।
  • कोलकाता- 61,150, 66,710रु और 50,030रु।
  • बैंगलोर- 61,150, 66,710 रु और 50,030 रु।
  • हैदराबाद- 61,150, 66,710 और 50,030रु।
  • पुणे- 61,150रु, 66,710रु और 50,030रु।
  • अहमदाबाद- 61,200रु, 66,760रु, और 50,070रु।
  • केरल- 61,150रु, 66,710रु और 50,030रु।

यह भी पढ़े- Holi 2024 bank holiday: कहीं 25 तो कहीं 26 मार्च को बंद रहेंगे बैंक, यहाँ जानें किस दिन किस राज्य में बैंक बंद होंगे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now