Gold-Silver Price Today: सातवें आसमान से लुढ़के सोने चांदी के भाव, जानिए आज कितना सस्ता मिल रहा सोना और चांदी। जिससे आप उठा सके इस सुनहरे मौके का फायदा।
सास्ता हुआ सोना और चांदी
सोने चांदी के भाव कई दिनों से रॉकेट की तरह भागते नजर आ रहे थे। लेकिन अब इनमें ठहराव देखा जा रहा है। इतना ही नहीं कीमत बीते दिनों के मुकाबले कम भी हो गई है। जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत है। बता दे कि बीते दिन सोने की कीमत 72000 से घट गई है। जिसके बाद अब 24 कैरेट सोने की कीमत 71990 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। वहीं चांदी की बात करें तो 92680 है जो की 999 शुद्धता वाली चांदी है। चलिए जानते हैं बीते दिन सोने की कीमत में कितनी गिरावट दर्ज की गई है।
कीमत में आई इतनी गिरावट
सोने की कीमत में बुधवार और गुरुवार के बीच गिरावट देखी गई है। जिसमें बताया जा रहा है कि बुधवार को 999 शुद्धता वाला प्रति 10 ग्राम सोना 72413 का था जो कि गुरुवार के सुबह ही 71990 हो गया यानी की कीमत में 423 की गिरावट देखी गई। इसके अलावा 999 वाली शुद्धता वाली चांदी की बात करें तो बुधवार को कीमत 94118 रुपए थी जबकि गुरुवार को 92680 रुपए हो गई। इस तरह कीमत में 1438 की गिरावट दर्ज की गई जो कि ग्राहकों के लिए राहत की खबर है।
इसके अलावा सोने के 995 वाले शुद्धता की कीमत की बात करें तो बुधवार को कीमत 72123 थी जो कि गुरुवार को 71700 हो गई यानी की कीमत में 421 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना 916 शुद्धता बुधवार को 64330 था जो कि गुरुवार को 65943 रुपए हो गया। फिर बात करते हैं 750 शुद्धता वाले सोने की तो प्रति 10 ग्राम की 54310 जो कि गुरुवार को 53993 हो गई। वही 585 शुद्धता वाले सोने की बात करें तो बुधवार को 42362 जो कि गुरुवार को 42114 हो गया। यानी की कीमत में 248 रुपए की कमी आई।