Gold Silver Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. शुक्रवार (7 अक्टूबर) को सोना 37 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि चांदी के भाव में 311 रुपये प्रति किलो की तेजी आई। हालांकि इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में मामूली गिरावट के साथ कारोबार होता देखा गया। सोने-चांदी में यह तेजी रुपये में भारी गिरावट के बीच देखने को मिली है. पिछले कई सालों से महंगाई मापने के लिए सोने की कीमत सबसे बेहतर मानक रही है। निवेशक सोने को अहम निवेश मान रहे हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 52,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले कारोबारी सत्र में 52,263 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी इसमें कुल 37 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई. वहीं चांदी का भाव 311 रुपये की तेजी के साथ 62,022 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,711 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं, देश की व्यावसायिक राजधानी मुंबई के सर्राफा बाजार में अलग-अलग शुद्धता के आधार पर सोने का भाव 51,558 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. मुंबई में चांदी का भाव प्रति किलो 60,848 रुपये पर बंद हुआ.
अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने पीटीआई को बताया कि भारतीय बाजारों में सोने की मांग बढ़ने और रुपये में कमजोरी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 1,711.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया. चांदी में तेजी देखी गई और यह 20.73 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस की दर से कारोबार कर रही थी.
सोने का रेट ऐसे देखें
सोना-चांदी के भाव आप आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है. इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.