बकरी बेचने वाले के घर पड़ा छापा, 163 करोड़ रु और 100 किलो सोना बरामद, सच्चाई जान कर उड़ जाएंगे आपके होश। पशुपालन से करोड़पति बनना। आइये जानते है क्या है बकरी पालन से करोडो रूपए के मालिक बनने का सफर। क्यों सरकार मारना पड़ा छापा।
बकरी के पालन करने वाले के घर पड़ा छापा
एक बकरी पालन करने वाला भी करोड़पति बन सकता है। क्या आपने ऐसा कभी सोचा है। इस लिए कब किसकी किस्मत चमक जाए पता नहीं। आज हम बात कर रहे एक ऐसे परिवार की जो एक समय पर बकरी पानल करते थे लेकिन आज उनके घर छापा पड़ने पर मिली करोड़ो रूपए की सम्पति। जिसके घर छपा पड़ा है उसका नाम नागराजन सेय्यादुरई है। इनका परिवार एक ज़माने में बकरी पालन का काम करते थे। लेकिन आज इनके घर छापेमारी से 163 करोड़ रु कैश और 100 किलो सोना देख इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी परेशान हो गए है। आइये जानते है कैसे मिला इतना धन।
यह भी पढ़े Most Expensive Public Toilet: किसी आलिशान महल से कम नहीं है ये पब्लिक टॉयलेट, सुविधाएँ और खूबसूरती देख आपकी भी फ़टी रह जाएँगी आँखें
पशुपालन करते-करते कैसे बने अमीर
इस खबर के बारे में जो भी सुनता है हैरान हो जाता है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि नागराजन सेय्यादुरई के घर छापा पड़ा, उनके पिता का नाम सेय्यादुरई है। ये तमिलनाडू के निवासी है, यहां वो कभी बकरी पालन करते थे। लेकिन बाद में ये राजमार्ग विभाग में ठेकेदारी का काम करने लगगए। फिर अन्य दो लोगो के साथ मिलकर एक मिल चालु करके खूब पैसे कमाए। बाद में ये अलग हो गए लेकिन वो अकेले ही सड़क परियोजना में ठेकेदारी करता रहा। फिर वो एक दिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की और अपने पिता का कारोबार संभाला। पिता के संबंध बड़े लोगो से थे, धीरे-धीरे डीएमके की सरकार में जुड़ गए और उन्हें काम मिलने लगा।
छापेमारी में मिला करोड़ो का धन
इस तरह नागराजन का कारोबार चल पड़ा और वह एक दिन तीन कंपिनयों में डॉयरेक्टर बन गया। साथ ही उसे अरबों के टेंडर मिलने लगे। लेकिन एक दिन डीएमके द्वारा ठेकों में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत की गई। जिससे उसके यहां छापा पड़ गया। जिसमे नागराजन के घर में 24 लाख रु और उसके दूसरे ठिकानों में करोड़ों रु, सोना, और बीएमडब्यू कार मिली। इस तरह कुल मिलाकर 163 करोड़ रु और 100 किलो सोना मिला। जिसे देख कर आसपास के लोग और रेड मारने वाले भी सोच में पड़ गए। आखिर इतने दिनों तक कैसे ये सबकी नजर से बच गया।
यह भी पढ़े बेरोजगार घूमने से अच्छा एक मशीन लगाकर 50 हजार रूपए महीने की घर बैठे करें कमाई, नहीं होगी पैसो की कमी