Gk Viral Quiz in Hindi: दुनिया में ऐसी कौन-सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरसती है लड़कियां? आर्टिकल के जरिये कई शानदार प्रश्नो के उत्तर जानते है।
Gk Viral Quiz in Hindi
हमारी पर्सनालिटी है, हमारी पहचान होती है इस बात का सबूत हमारा जनरल नॉलेज देता है। यदि हमारा जनरल नॉलेज ही वीक है तो हम किसी भी सवाल का जवाब आसानी से नहीं दे पाते हैं और लोगों के बीच अपना आत्मविश्वास खो देते हैं। लेकिन आज हम इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आपके लिए कुछ ऐसी रोचक सवाल लेकर आए हैं, जिनका जवाब देकर आप भी अपने दिमागी शक्ति का विकास कर पाएंगे। साथ ही अपने आईक्यू लेवल को स्ट्रांग कर पाएंगे और किसी भी मुश्किल से मुश्किल पहेली को आसानी से पार कर लेंगे।
कई जॉब इंटरव्यू उसमें भी हमसे कुछ इस तरह के प्रश्न डिजाइन करके पूछे जाते हैं जिससे हम ही इनमें फेल हो जाते हैं। लेकिन यदि आपका जनरल नॉलेज स्ट्रांग होगा तो आप भी इन सवालों का जवाब चुटकियों में दे देंगे। आईये शुरू करते हैं आज की खास को क्विज प्रतियोगिता।
सवाल 1 – सास-बहू मंदिर कहां स्थित है?
जवाब 1 – दरअसल, सास-बहू मंदिर राजस्थान के उदयपुर में स्थित है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि किस देश के लोग भारत घूमने के लिए नहीं आ सकते हैं?
जवाब 2 – दरअसल, नॉर्थ कोरिया के लोगों को भारत आकर घूमने की अनुमति नहीं है.
यह भी पढ़ें Gk interesting Quiz: क्या आप बता सकते है, इंसानों ने सबसे पहले किस फल को खाया था?
सवाल 3 – बताएं आखिर किस सब्जी को खाने से शरीर का खून साफ होता है?
जवाब 3 – बता दें कि करेले की सब्जी खाने से हमारे शरीर का खून साफ होता है.
सवाल 4 – किस देश का कानून पूरी दुनिया का सबसे कठोर कानून है?
जवाब 4 – दरअसल, सऊदी अरब वह देश है, जहां का कानून पूरी दुनिया का सबसे कठोर कानून है.
सवाल 5 – बताएं आखिर किस पक्षी का अंडा सबसे बड़ा होता है?
जवाब 5 – दरअसल, शुतुरमुर्ग ही वो पक्षी है, जिसके अंडा सबसे बड़ा होता है.
सवाल 6 – दुनिया में ऐसी कौन-सी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है, शादी के लिए तरसती है लड़कियां?
जवाब 6 – दरअसल, ब्राजील में एक गांव है नोइवा, जहां करीब 600 महिलाएं रहती हैं, लेकिन यहां कोई पुरुष नहीं रहता है, इन महिलाओं को अविवाहित पुरुषों की तलाश है, जिनसे ये पैसे देकर भी शादी करने को तैयार हैं।