GK Quiz: किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते है ? यहाँ जानें किसे कम और ज्यादा मच्छर काटते है। इस समय मच्छरों का आतंक बहुत ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे अगर दो लोग बैठे हैं तो किसी को कम और किसी को ज्यादा मच्छर काटता है। तब आइये जानते हैं इसकी वजह क्या है।
समान्य ज्ञान के सवाल
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर आपके लिए कुछ रोचक और दिलचस्प सवाल जवाब लेकर आ गए हैं। जिनके बारें में परीक्षाओं तक में पूछा जाता है। तब आइये आज के सवाल जवाब का सिलसिला शुरू करते हैं। जिसमें आप अपने सामान्य ज्ञान को परख सकेंगे।
यह भी पढ़े- बूझो तो जाने-ऐसी कौन सी चीज है जो कितनी भी चले मगर कभी थकती नहीं? बताओ क्या
सवाल-जवाब
नीचे लिखे 7 सवालों के जवाब आप अंत में एक साथ देख पाएंगे।
1) सवाल- बताइए वह कौन-सा जानवर है, जिसे दुनिया में सबसे खूबसूरत माना जाता है ?
2) सवाल- वह कौन-सा जानवर है जिसको सबसे अधिक गुस्सा आता है ?
3) सवाल- वह कौन-सा देश है जहां लोग मज़बूरी में मिट्टी की रोटी खा लेते हैं ?
4) सवाल- साइकिल का आविष्कार कौन-से देश में हुआ था ?
5) सवाल- वह कौन-सा जीव है जिसका अगर सर कट जाए फिर भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है ?
6) सवाल- किस देश में सबसे पहले तंबाकू पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है ?
7) सवाल- किस ब्लड ग्रुप वाले लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं ?
सभी सवालों के जवाब 1) बंगाल टाइगर, 2) जंगली भेड़िया, 3) हैती देश, 4) जर्मनी, 5) कॉकरोच, 6) भूटान, 7)- मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की ‘ए’ ब्लड ग्रुप जिसका होता है उनकी तरफ मच्छर कम आकर्षित होते हैं। वही ‘ओ’ ब्लड ग्रुप जिनका खून होता है उन्हें मच्छर अधिक काटते हैं। इसका कारण यही है कि ‘ओ’ ब्लड ग्रुप वाले लोग मच्छरों को आकर्षित करते हैं।
यह भी पढ़े- Gk Quiz in Hindi With Answer: आखिर किस जानवर को आता है हार्ट अटैक, क्या आप जानते है इसका सही जवाब?