Gk Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसे आप केवल अंधेरे में ही देख सकते हैं? 90% लोग दे चुके हैं गलत जवाब आज कल कई जगहों पर परीक्षा देते समय आपको कई ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब होता कुछ और हैं और आप सोचते कुछ और हैं। हम आपको रोज ऐसे कई सवालों से अवगत कराते हैं जिनका जवाब आपने कभी नहीं सुना होगा इन्हे पढ़कर आप किसी भी परीक्षा में इनका जवाब आसानी से दे सकते हैं जनरल नॉलेज के कई सवाल काफी वाले होते हैं ऐसे में इनका सही उत्तर जान पाना कठिन होता है आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही सवाल जिनका जवाब आपके लिए भी होगा अनसुना।

यह भी पढ़ें Interesting Quiz: किस देश के गाँव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं?
सवाल 1 – भारत के सबसे पहले प्रधानमंत्री का नाम बताइए जिसने पहला त्याग पत्र दिया था?
जवाब1 – श्री मोरारजी देसाई
सवाल 2 – भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का डिजाइन किसके द्वारा तैयार किया गया था?
जवाब 2 – पिंगली वैंकेया
सवाल 3 – वो कौन सी चीज है, जिसे आप केवल अंधेरे में ही देख सकते हैं?
जवाब 3 – वो चीज अंधेरा ही है, जिसे आप अंधेरे में ही देख सकते हैं।
सवाल 4 – लड़कियों की वे ऐसी कौनसी सी चीज हैं, जो सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?
जवाब 4 – परछाई
सवाल 5 – भारत में सबसे पहले चीनी की मिल कहां स्थापित की गई थी?
जवाब 5 – बिहार

सवाल 6 – किस पेड़ को छूने से इंसान की मौत हो सकती है?
जवाब 6 – होगवीजा
सवाल 7 – ऐसा कौन सा जीव है जो एक आंख से आगे की तरफ और दूसरी आंख से पीछे की तरफ देख सकता है?
जवाब 7 – गिरगिट
सवाल 8 – ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक ही वक्त में किसी को भी दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं?
जवाब 8 – जुबान
सवाल 9 – ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाब 9 – अंडा
सवाल 10 – सबसे पहले भारत में स्वर्ण मुद्राएं किसने चलाई थी?
जवाब 10 – इंडो-बेकिट्रीयन