GK quiz: वह कौन सी चीज है जिसे ठंडे पानी में डालने पर गर्म हो जाती है? सोचो-सोचो नहीं पता तो आइये हम बताएं

GK quiz: वह कौन सी चीज है जिसे ठंडे पानी में डालने पर गर्म हो जाती है? सोचो-सोचो नहीं पता तो आइये हम बताएं । आज हम आपके लिए कुछ रोचक और दिलचस्प प्रश्न लेकर आये है।

समान्य ज्ञान

नमस्कार दोस्तों, सामान्य ज्ञान से जुड़ा कुछ नया और दिलचस्प प्रश्न लेकर हम आ गए हैं। जिससे आपके ज्ञान के भंडार को बढ़ाया जा सकता है। बता दे कि इस तरह के सवाल आजकल परीक्षा में पूछे जाते हैं। इसीलिए सामान्य ज्ञान को और मजबूत करने के लिए हम रोजाना ऐसे सवाल और उनके सही जवाब लेकर आते हैं। तब चलिए नीचे दिए गए सवालों को पढ़कर उनके जवाब देने का प्रयास कीजिए। अगर आपके पास जवाब नहीं है तो अंत में लिखे जवाब पढ़ सकते हैं।

GK quiz: वह कौन सी चीज है जिसे ठंडे पानी में डालने पर गर्म हो जाती है? सोचो-सोचो नहीं पता तो आइये हम बताएं

यह भी पढ़े- सवाल: वह कौन-सा फल है जिसमें बीज और छिलका नहीं होता ? नहीं पता तो आइये हम बताएं

सवाल-जवाब

1) सवाल- पंचतंत्र के लेखक का नाम बताइए ?

2) सवाल- ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी में डालने पर ब्लास्ट हो जाती है ?

3) सवाल- भारत देश में सबसे पहली जनगणना कब हुई थी ?

4) सवाल- रामायण किसके द्वारा लिखी गई है ?

5) सवाल- ऐसा कौन-सा काम है जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है ?

6) सवाल- वह कौन-सा फूल है जो 12 साल में एक बार खिलता है ?

7) सवाल- ट्रेन को हिंदी में क्या कहा जाता है

8) सवाल- वह कौन-सी चीज है जिसे ठंडे पानी में डालने पर गर्म हो जाती है

सभी सवालों के जवाब 1- पंडित विष्णु शर्मा, 2- सोडियम, 3- 1881 में, 4- वाल्मीकि, 5- अंगदान, 6- नीलकुरिंजी, 7- लौह पथ गामिनी, 8- बिना बुझा हुआ चूना जिसका रासायनिक नाम कैल्शियम ऑक्साइड है।

यह भी पढ़े- बूझो तो जाने-वह क्या है जिसे अगर सीधा कर दिया जाए तो वह पानी पिलाती है और अगर उसे उल्टा कर दिया जाए तो वह दीन कहलाती है ???

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now