Gk Quiz in Hindi: एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे? दिमाग की बत्ती जलाकर दीजिये इसका जवाब आज हम इस आर्टिकल के जरिये कुछ रोचक सवालों के उत्तर जानेंगे जिनका जवाब देना आपके भी बस के बहार होगा, तो आईये जानते है।
Gk Quiz in Hindi
सोशल मीडिया और इंटरनेट की इस दुनिया में जनरल नॉलेज के कई सवाल वायरल होते है जो आपकी पर्सनालिटी की जांच करने में काफी सहायताकरते है साथ ही ये आपकी पर्सनालिटी को आकर्षित बनाते है यदि आप भी बुद्धिमान व्यक्ति बनना चाहते है और अपनी दिमागी शक्ति को मजबूत करना चाहते है तो आपको भी कई रोमांचक सवालों का जवाब पता होना ही चाहिए ये आपके IQ लेवल के लिए काफी जरुरी होते है, तो चलिए दोस्तों आपकी पर्सनालिटी की जांच करने के लिए जाने कुछ सवालों के रोमांचक जवाब।
सवाल – बताएं आखिर महात्मा गांधी ने किस राउंड टेबल समिट में हिस्सा लिया था?
जवाब – दरअसल, महात्मा गांधी ने दूसरे राउंड टेबल समिट में हिस्सा लिया था, जिसका आयोजन 1931 में हुआ था।
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर किस देश को चीनी के कटोरे के रूप में जाना जाता है?
जवाब – बता दें कि क्यूबा वो देश है, जिसे चीनी के कटोरे के रूप में जाना जाता है।
सवाल – बताएं आखिर दुनिया की सबसे छोटी नदी कौन सी है?
जवाब – दरअसल, रो नदी दुनिया की सबसे छोटी नदी है, जो अमेरिका में स्थित है।
सवाल – भारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाब – बता दें कि भारत का सबसे बड़ा जिला कच्छ है, जो गुजरात राज्य में पड़ता है।
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आकिर भारत के किस शहर को हाईटेक सिटी के रूप में जाना जाता है?
जवाब – दरअसल, हैदराबाद को हाईटेक सिटी के रूप में जाना जाता है।
सवाल – क्या आपको पता है कि वो कौन सा फल है, जिसे आधा काट देने पर एक सब्जी का नाम बन जाता है?
जवाब – बता दें कि वो फल है आलू-बुखारा, जिसे आधा काट देने पर एक सब्जी का नाम बन जाता है।
सवाल – एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे?
जवाब- एक टेबल पर और प्लेट में 2 सेब हैं, इस तरह तीन सेब हो गए, तो तीनों के हिस्से में एक-एक सेब आएगा।
यह भी पढ़ें Majedar Jokes In Hindi: पति-पत्नी की इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट