Gk Quiz in Hindi With Answer: आखिर किस जानवर को आता है हार्ट अटैक, क्या आप जानते है इसका सही जवाब? आईये जानते है।
Gk Quiz in Hindi With Answer
आजकल सोशल मीडिया के इस दौर में कई रोमांचक और अतरंगी प्रश्न वायरल होते रहते हैं जिनको पढ़ते और सुनने से हम कई परीक्षाओं में सफलता पा सकते हैं। ये प्रश्न कुछ इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं जिनको पढ़कर हमारी बुद्धि का विकास होता है और हम कई प्रश्नों के जवाब आसानी से दे पाते हैं। सरकार कई सरकारी परीक्षाओं में भी इस तरह के कठिन सवाल पूछे जाते हैं जिनका सही उत्तर कई बार हमें नहीं पता होता लिए आज हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्नों का समूह लेकर आए हैं जिनका अभ्यास करके आप कई सरकारी परीक्षाओं में उतरन हो सकते हैं।
सवाल- भारत में काली नदी किसे कहा जाता है?
जवाब- शारदा नदी को काली और महाकाली नदी के नाम से जाना जाता है. यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 3,600 मीटर (11,800 फीट) की ऊंचाई पर हिमालय के कालापानी से निकलती है.
सवाल- आप किसी गेंद को पूरी ताकत लगाकर कैसे फेंकेंगे कि वो आपके पास वापस आ जाए, शर्त ये है कि गेंद किसी चीज से ना उछले, न ही इससे कुछ भी जुड़ा हुआ हो और न कोई भी इसे पकड़कर आपके पास फेंक सकता है?
जवाब- गेंद को सीधे हवा में फेंकें.
यह भी पढ़ें Interesting Quiz: ‘City of Love’ किस शहर को कहा जाता है? क्या आप बता पाएंगे…
सवाल- एक किसान के पास 17 भेड़ें हैं और 9 को छोड़कर बाकी सभी मर जाती हैं, कितनी बाकी हैं?
जवाब- एक किसान के पास 6 भेड़ें बाकी हैं.
सवाल- आप एक सफेद टोपी लाल समुद्र में गिरा दें तो वह क्या बन जाएगी?
जवाब- टोपी गीली हो जाएगी.
सवाल- एक कंपनी का मालिक दूसरे से पूछता है: तुम्हारे कर्मचारी सुबह हमेशा समय पर कैसे आते हैं?”
जवाब- कंपनी में 30 कर्मचारी काम करते हैं और पार्किंग केवल 20 है.
सवाल- मानव शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता?
जवाब- होंठ इंसान के शरीर का एकलौता ऐसा अंग है जहां कभी पसीना नहीं आता
आखिर किस जानवर को आता है हार्ट अटैक?
दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है न केवल इंसानों में, बल्कि पशुओं में भी हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं हिसार में स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में हुए एक रिसर्च में भी ये बात सामने आई है यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट डॉक्टर के मुताबिक कुत्ते और बिल्लियों में तो इंसानों जैसी सामान्य बीमारियां पाई जाती थी, लेकिन रिसर्च में ये पता लगा है कि गाय और भैंस जैसे फालतू बड़े पशुओं में भी दिल की बीमारियां बढ़ने लगी हैं।