Gk Quiz in Hindi With Answer: एक महिला 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताईये कैसे?

Gk Quiz in Hindi With Answer: एक महिला 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताईये कैसे?

Gk Quiz in Hindi With Answer

आज के समय में व्यक्ति की पर्सनालिटी को जांचा जाता है साथ ही लोगों का आईक्यू टेस्ट किया जाता है साथ ही उन्हें जनरल नॉलेज से रिलेटेड कितनी जानकारी है यह भी जांच की जाती है और कई तरह के मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना किसी के बस की बात नहीं होती है आज हम आपके लिए कुछ ऐसे रोचक जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं जिनका जवाब देकर आप आसानी से अपने दिमाग की शक्ति को काफी मजबूत कर सकेंगे साथ ही आप किसी भी मुश्किल से मुश्किल सवाल का आसानी से जवाब दे सकेंगे आप चाहे तो इस प्रतियोगिता को अपने भाई बहन और दोस्तों के साथ मिलकर भी कई रोचक सवालो के उत्तर जान सकते है जिससे आप दोनों का काफी तेजी से IQ स्ट्रांग होगा, तो चलिए शुरू करते है ये क्विज प्रतियोगिता।

सवाल : धरती के अंदर कितने लीटर पानी पीने लायक है?

जवाब : धरती के लगभग 70 फीसदी हिस्से में पानी मौजूद है. लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक सस्केचेवान विश्वविद्यालय के वैज्ञान‍िकों ने 2021 में एक रिसर्च की थी, पृथ्वी की कोर में लगभग 43.9 मिलियन क्यूबिक किलोमीटर पानी है, जो धरती पर मौजूद कुल पानी का लगभग एक चौथाई है।

सवाल : अंतरिक्ष से आवाज कैसे आती है?

जवाब : एक्सपर्ट कहते हैं कि अंतरिक्ष की अपनी एक आवाज होती है. इसे ऐसे समझिए कि हवा अलग अलग गैसों का एक मिश्रण होती है और अंतरिक्ष में गैस के बहुत सारे बादल मौजूद हैं. ये गैस के बादल वाइब्रेट करते हैं और इसी से अंतरिक्ष में शोर होता है।

Gk Quiz in Hindi With Answer: एक महिला 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताईये कैसे?

यह भी पढ़ें Majedar Jokes In Hindi: पति-पत्नी की इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

सवाल : दुनिया ऐसा कौन सा देश ऐसा है, जो धरती के बिल्कुल पर है?

जवाब : जो देश पूरी पृथ्वी के सेंटर पर पड़ता है, उस देश का नाम है घाना लेकिन अगर सही मायनों में देखा जाए, तो पृथ्वी का सेंटर 0°N 0°E है, और वहां कोई देश नहीं है. वैज्ञानिक इस जगह को एक काल्पनिक स्थान के संदर्भ के रूप में उपयोग करते हैं. तो ऐसे में बता दें कि पृथ्वी के सेंटर से सबसे निकटतम अफ्रीका महाद्वीप में बसा देश घाना है। दरअसल, इस देश का ‘लैंडमार्क’ के तौर पर इस्तेमाल होता है. जिसका इस्तेमाल धरती के सेंटर पॉइंट से किसी भी चीज या कहीं की दूरी को मापने के लिए किया जाता है. घाना की दूरी धरती के सेंटर पॉइंट से लगभग 380 मील है।

सवाल : पृथ्वी कैसे टिकी हुई है?

जवाब : सौर मंडल में सूर्य सबसे बाहरी पिंड है, ऐसे में उसके गुरुत्वाकर्षण खिंचाव की वजह से पृथ्वी उसके चारों ओर चक्कर लगाती है. कैसे टिकी है धरती? सूर्य का यही गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी को अपनी कक्षा में टिकाए हुए है।

सवाल : एक महिला 1936 में पैदा हुई और 1936 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 70 साल थी, बताईये कैसे?

जवाब : वह महिला साल 1936 में पैदा हुई थी और मरते वक्त जिस हॉस्पिटल के कमरे में वो एडमिट थी उस कमरे का नंबर 1936 था. साथ ही उस वक्त उस महिला की उम्र 70 साल थी।

यह भी पढ़ें Gk Quiz in Hindi: एक टेबल पर प्लेट में दो सेब है और उसे खाने वाले 3 आदमी तो कैसे खायेंगे? दिमाग की बत्ती जलाकर दीजिये इसका जवाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now