Gk Quiz in Hindi: दो घरों मे आग लगी है, एक घर अमीर का है और दूसरा गरीब का, बताइये पुलिस किस घर की आग पहले बुझाएगी?
Gk Quiz in Hindi
क्विज प्रतियोगिता के कई सवाल सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह से डिजाइन करके वायरल किए जाते हैं जिनसे हमारा आईक्यू लेवल काफी तेजी से स्ट्रांग होता है। साथ ही इससे हमारी पर्सनालिटी भी काफी आकर्षित बनती है। यह क्विज के प्रश्न रोचक प्रश्न होते हैं जिसे हमारे दिमागी शक्ति का विकास होता है और हम कई जॉब इंटरव्यू और एंट्रेंस एग्जाम को आसानी से क्रैक कर पाते हैं। इन प्रश्नों से हमारे दिमागी शक्ति काफी मजबूत होती है तो चलिए आज हम भी आपके लिए क्विज प्रतियोगिता के जरिए बहुत ही रोमांचक सवाल लेकर आए हैं, जिनका जवाब देने में आपको काफी आनंद आने वाला है।
सवाल – बताओ कौन सा ऐसा फल है जिसका बीज नहीं होता है.
जवाब – केला एक ऐसा फल है जिसमें कोई बीज नहीं होता है.
सवाल- ऐसा कौन सा फल है जिसके बीच में जहर होता है?
जवाब – वैसे सबसे जहरीले बीज एक फल के माने जाते हैं, जिसका नाम है जेट्रोफा. जेट्रोफा एक ऐसा फल है, जिसके पेड़ 50 साल तक जीवित रह सकते है. इसके बीज सबसे ज्यादा जहरीले होते हैं.
सवाल – ऐसा कौन सा फल है जो 2 साल में पकता है?
जवाब – अनानास ही वो फल है जो 2 साल में पकता है.
सवाल – सबसे ज्यादा बीज वाला फल कौन सा है?
जवाब – सबसे ज्यादा बीज वाला फल अंजीर है.
सवाल – कौन सा फल पेड़ पर नहीं पकता है?
जवाब – कीवी ही वो फल है जो कभी पेड़ पर नहीं पकता है.
सवाल – ऐसा कौन सा फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका?
जवाब – शहतूत ही वो फल है जिसमें न बीज होता है न छिलका.
सवाल – वो कौन सी चीज़ है,जो फ्रिज में रखने के बाद भी गरम रहती है?
जवाब – गरम मसाला ही वो चीज है,जो फ्रिज में रखने के बाद भी गरम रहता है.
सवाल – दो घरों मे आग लगी है, एक घर अमीर का है और दूसरा गरीब का, बताइये पुलिस किस घर की आग पहले बुझाएगी?
जवाब- पुलिस किसी भी घर की आग नहीं बुझाएगी, क्योंकि यह काम उसका नहीं, बल्कि फायरब्रिगेड का होता है, इसलिए चाहे अमीर के घर आग लगी हो या गरीब के घर पुलिस उस आग को नहीं बुझा सकती है।