Gk Quiz in Hindi: ऐसा क्या है जो बिन खाए-पिए रहता है, बस घर की रखवाली करता है? क्या आप बता सकते है इसका उत्तर
Gk Quiz in Hindi
आपकी पर्सनालिटी और आपके आईक्यू लेवल की जांच करने के लिए सोशल मीडिया पर कई क्विज प्रतियोगिता वायरस होते हैं जिनमें कुछ ऐसे प्रश्न आपसे डिजाइन करके पूछे जाते हैं जिसका जवाब देना आपके बस में नहीं होता है। इन प्रश्नों का जवाब देने वाले व्यक्ति काफी बुद्धिमान होते हैं। लेकिन जब आप इनका जवाब नहीं दे पाते हैं तो आप लोगों में हंसी का पात्र बन जाते हैं। लेकिन आज हम इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए ऐसे सवाल लेकर आए हैं जिनका जवाब देने मैं आपको काफी आनंद आएगा और साथ ही है। आपकी दिमागी शक्ति का भी विकास करेंगे।
सवाल : धरती के अंदर कितने लीटर पानी पीने लायक है.
जवाब : धरती के लगभग 70 फीसदी हिस्से में पानी मौजूद है. लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक सस्केचेवान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 2021 में एक रिसर्च की थी. पृथ्वी की कोर में लगभग 43.9 मिलियन क्यूबिक किलोमीटर पानी है, जो धरती पर मौजूद कुल पानी का लगभग एक चौथाई है.
सवाल : अंतरिक्ष से आवाज कैसे आती है?
जवाब : एक्सपर्ट कहते हैं कि अंतरिक्ष की अपनी एक आवाज होती है. इसे ऐसे समझिए कि हवा अलग अलग गैसों का एक मिश्रण होती है और अंतरिक्ष में गैस के बहुत सारे बादल मौजूद हैं. ये गैस के बादल वाइब्रेट करते हैं और इसी से अंतरिक्ष में शोर होता है.
सवाल : दुनिया ऐसा कौन सा देश ऐसा है, जो धरती के बिल्कुल Centre पर है?
जवाब : जो देश पूरी पृथ्वी के सेंटर पर पड़ता है, उस देश का नाम है घाना (Ghana). लेकिन अगर सही मायनों में देखा जाए, तो पृथ्वी का सेंटर 0°N 0°E है, और वहां कोई देश नहीं है. वैज्ञानिक इस जगह को एक काल्पनिक स्थान के संदर्भ के रूप में उपयोग करते हैं. तो ऐसे में बता दें कि पृथ्वी के सेंटर से सबसे निकटतम अफ्रीका महाद्वीप में बसा देश घाना है.
दरअसल, इस देश का ‘लैंडमार्क’ के तौर पर इस्तेमाल होता है. जिसका इस्तेमाल धरती के सेंटर पॉइंट से किसी भी चीज या कहीं की दूरी को मापने के लिए किया जाता है. घाना की दूरी धरती के सेंटर पॉइंट से लगभग 380 मील है.
सवाल : पृथ्वी कैसे टिकी हुई है?
जवाब : सौर मंडल में सूर्य सबसे बाहरी पिंड है, ऐसे में उसके गुरुत्वाकर्षण खिंचाव की वजह से पृथ्वी उसके चारों ओर चक्कर लगाती है. कैसे टिकी है धरती? सूर्य का यही गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी को अपनी कक्षा में टिकाए हुए है.
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर आपातानी किस राज्य का प्रमुख आदिवासी समूह है?
जवाब – दरअसल, आपातानी अरुणाचल प्रदेश का एक प्रमुख आदिवासी समूह है.
सवाल – बताएं आखिर तंजानिया (Tanzania) की राजधानी क्या है?
जवाब – बता दें तंजानिया की राजधानी डोडोमा (Dodoma) है.
सवाल – किस जगह को ‘द रूफ ऑफ द वर्ल्ड’ (Roof of the world) के नाम से जाना जाता है?
जवाब – दरअसल, पामीर के पठार और पर्वत माला (Pamir Knot) को द रूफ ऑफ द वर्ल्ड के नाम से जाना जाता है.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत की किस नदी को ‘सांग पो’ (Tsang Po) के नाम से जाना जाता है?
जवाब – बता दें कि ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) को सांग पो कहा जाता है.
सवाल – बताएं आखिर विजय स्तंभ राजस्थान के किस शहर में स्थित है?
जवाब – दरअसल, विजय स्तंभ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) शहर में स्थित है.
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर खाने की वो कौन सी चीज है, जो हजारों साल तक खराब नहीं होती?
जवाब – दरअसल, शहद (Honey) को अगर सही ढंग से कांच के जार में बंद करके रखा जाए, तो वह हजारों साल तक खराब नहीं होता. बता दें कि सबसे पुरानी शहद करीब 5500 साल पुरानी है.
सवाल- ऐसा क्या है जो बिन खाए-पिए रहता है, बस घर की रखवाली करता है?
जवाब – ताला ही वह चीज है जो आपके घर की बिना खाए-पिए रखवाली कर सकता है दरअसल, यह चीज है इसलिए इसे खाने-पीने की कोई आवश्यकता नहीं होती है और यह आपके घर की रखवाली करता है, जिससे आपके घर में चोरी होने का खतरा कम हो जाता है।