Gk Quiz in Hindi: ऐसा कौन-सा शब्द है जो incorrect होता है और जिसे हम डिक्शनरी में भी incorrect लिखते है? 80% लोगों ने दिया गलत जवाब..
Gk Quiz in Hindi
जनरल नॉलेज के कई सवाल हमारे मानसिक विकास के लिए कुछ इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं जिनमें से हम इन्हें समझ नहीं पाते हैं, लेकिन यह सवाल हमारे दिमागी शक्ति को बढ़ाने के लिए काफी अच्छे होते हैं। साथ ही हम आज आपके लिए इसको इस प्रतियोगिता के जरिए कई रोचक सवाल लेकर आए हैं, जिसे हल करने में आपको काफी आनंद आएगा। तो चलिए शुरू करते हैं आज का यह कुछ प्रतियोगिता।
सवाल – ऐसा कौन सा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पक्का होने पर खट्टा लगता है?
जवाब – अनानास एक ऐसा फल है जो कच्चा होने पर मीठा लगता है और पकने पर खट्टा हो जाता है.
सवाल – दुनिया का सबसे खट्टा फल कौन सा है?
जवाब – दुनिया का सबसे खट्टा फल बिजोरा नींबू को माना जाता है.
सवाल – दुनिया का सबसे मीठा फल कौन सा है?
जवाब – अंजीर सबसे मीठा फल है . प्राकृतिक मिठास से भरपूर अंजीर को सबसे मीठा फल मानते हैं.
सवाल – ऐसा कौन सा फल है जो कभी खराब नहीं होता?
जवाब – केला ही वह फल है, जिसमें कभी कीड़े नहीं लगते हैं.
सवाल – भारत का सबसे स्वादिष्ट फल कौन सा है?
जवाब – आम विश्वप्रसिद्ध स्वादिष्ट फल है. इसे फलों का राजा कहा गया हैं.
सवाल – भारत का सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब – कट्टपित फल को भारत में सबसे महंगा फल मानते है , इस फल का स्वाद बड़े कमाल का है,यह बाजार में बड़ी मुश्किल से मिलते है.
सवाल – फ्रिज में कौन सा फ्रूट नहीं खाना चाहिए?
जवाब – तरबूज और खरबूज को कभी भी काटकर फ्रिज में नहीं रखना चाहिए. फ्रिज में रखने से इनके एंटीऑक्सीडेंट्स खराब हो जाते हैं.
सवाल – कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब – चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.
सवाल- भारत की पहली रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी?
जवाब- भारत की पहली रेलगाड़ी 34 किलोमीटर चली थी.
सवाल- हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
जवाब- हमारे शरीर में सबसे बड़ा अंग त्वचा है.
सवाल- तेजड़िया (Bull) और मंदड़िया (Bear) कॉमर्स के किस पहलू से सम्बन्धित हैं?
जवाब- तेजड़िया और मंदड़िया स्टॉक मार्केट से सम्बन्धित हैं.
सवाल- ‘हार्ड करेंसी’ का क्या अर्थ है?
जवाब- वह मुद्रा जिसकी आपूर्ति मांग की अपेक्षा कम हो
सवाल- जन्म दिया रात ने सुबह ने किया जवान और दिन ढलते ही निकल गई इसकी जान.
जवाब- अखबार
सवाल- क्या आप जानते हैं बेसिक कलर्स के नाम, जिनसे दूसरे रंग बनते हैं?
जवाब- बेसिक रंग पीला, लाल और नीला है. ये तीनों कलर बाकी रंगों का आधार होते हैं और इनसे दूसरे कलर्स भी तैयार किए जा सकते हैं.
सवाल- वह कौन सी चीज है, जिसके कान हैं पर बहरी है, मुंह है पर चुप रहती है और आंखें होने पर भी अंधी है?
जवाब- बच्चों के खेलने वाली गुड़िया (Doll).
सवाल- वो क्या है जो बिन खाए-पिए रहता है, ना हंसता ना रोता, बस सबके घर की रखवाली करता है?
जवाब- बता दें कि वह चीज ताला है.
सवाल- ऐसा कौन-सा शब्द है जो incorrect होता है और जिसे हम डिक्शनरी में भी incorrect लिखते है? 80% लोगों ने दिया गलत जवाब
जवाब- incorrect ही वह शब्द है जिसे हम डिक्शनरी में भी incorrect ही लिखते हैं। इसका मतलब होता है गलत यदि हम डिक्शनरी में भी इसे incorrect पढ़ते है तो इसका मतलब भी गलत ही होगा। बाकी सारे शब्द डिक्शनरी में सही लिखे जाते हैं।