Gk Quiz: किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं ? दम है तो जवाब दो…सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई ऐसे सवाल वायरल होते है जिन्हें पढ़कर हम भी इनका जवाब नहीं ढूंढ पाते है इनका जवाब दे पाना हमारे लिए भी बेहद मुश्किल हो जाता है इसी वजह से कई बार हमारा मनोबल भी टूट जाता है जिस वजह से हम इनका कभी जवाब नहीं दे पातेहै।

यह भी पढ़ें Gk Quiz: ऐसा कौन सा फल है जो इंसान का मांस खाता है? जवाब देने में आप भी तक लेंगे घुटने…
चलिए शुरू करते है आज की Quiz प्रतियोगिता
इन सवालों का जवाब देना बहुत कहीं टास्क है कई बार तो हम इन सवालों की उलझन में फसकर इनका जवाब नहीं दे पाते है ये सवाल आपके दिमाग से कई बार खेलने की कोशिश करते है जिसके बाद इनका जवाब ढूंढ पाना असंभव हो जाता है, लेकिन आज इस क्विज के जरिये आप भी अपना IQ लेवल स्ट्रांग कर सकते है तो चलिए शुरू करते है।
प्रश्न – वह कौन सा जानवर है जिसका दिल एक कार जितना बड़ा होता है?
उत्तर – व्हेल मछली
प्रश्न – दुनिया भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 15 मार्च
प्रश्न – दुनिया में किस जीव की पांच आंखें होती हैं?
उत्तर – मधुमक्खी

प्रश्न – मनुष्य के बाद सबसे बुद्धिमान जानवर कौन सा है?
उत्तर – डॉल्फिन
प्रश्न – वह कौन सा प्राणी है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं बल्कि पैरों से लेता है?
उत्तर – तितलियाँ
प्रश्न – किस झील के पानी को छूने से जानवर पत्थर बन जाते हैं ?
उत्तर – नेट्रान लेक
यह भी पढ़ें Gk Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?