Gk interesting Quiz in Hindi: भारत का पहला सोने का ATM कहां है? जहाँ सीधे निकलते है सोने के सिक्के.. आईये इस आर्टिकल के जरिये कई रोचक सवालों के उत्तर जानते है।
Gk interesting Quiz in Hindi
हमारे मानसिक विकास के लिए हमारा जनरल नॉलेज स्ट्रांग होना काफी जरूरी है। कई एंट्रेंस एग्जाम और जॉब इंटरव्यूज में कुछ इस तरह से प्रश्नों को डिजाइन करके पूछा जाता है जिससे हम अपना आत्मविश्वास खो देते हैं और इनका जवाब नहीं दे पाते हैं। लेकिन आज हम इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आपके लिए कुछ ऐसे खास प्रश्न लेकर आए हैं, जिनका जवाब देने में आपको काफी आनंद आने वाला है। साथ ही यदि आप अपने दोस्तों और भाई बहनों से भी इस क्विज प्रतियोगिता को सॉल्व करते हैं तो आप दोनों का ही आईक्यू लेवल तेजी से स्ट्रांग होगा और आप मुश्किल से मुश्किल सवाल का जवाब आसानी से दे पाएंगे।
सवाल 1 – क्या आप जानते हैं कि आखिर संत कबीर का मकबरा कहां है?
जवाब 1 – दरअसल, संत कबीर का मकबरा यूपी के संत कबीर नगर जिले में स्थित मगहर में है
सवाल 2 – बताएं आखिर ‘केसरी’ अखबार किसके द्वारा पेश किया गया था?
जवाब 2 – दरअसल, केसरी अखबार ‘बाल गंगाधर तिलक’ के द्वारा पेश किया गया था

सवाल 3 – बताएं भारत का एकमात्र ज्वालामुखी कहां स्थित है?
जवाब 3 – बता दें कि भारत का एकमात्र ज्वालामुखी अंडमान निकोबार आइलैंड में स्थित है
सवाल 4 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर विश्व डॉक्टर दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 4 – दरअसल, विश्व डॉक्टर दिवस पूरी दुनिया में 1 जुलाई को मनाया जाता है
सवाल 5 – बताएं आखिर आगरा शहर की स्थापना किसने की थी?
जवाब 5 – बता दें कि आगरा शहर की स्थापना सिकंदर लोदी ने की थी
सवाल 6 – बताएं आखिर आप 8 आमों को 7 लोगों में एक बराबर कैसे बाटेंगे?
जवाब 6 – दरअसल, उन 8 आमों का शेक बनाकर उसे 7 लोगों में एक बराबर बांटा जा सकता है
सवाल 7 – भारत का पहला सोने का ATM कहां है? जहाँ सीधे निकलते है सोने के सिक्के
जवाब 7- हैदराबाद में भारत का पहला सोने का ATM है ये दुनिया का पहला रियलटाइम गोल्ड एटीएम है यहाँ 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के निकलते है।
यह भी पढ़ें Gk Quiz in Hindi With Answer: दुनिया का सबसे महंगा फल कौन-सा है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए है?