Gk interesting Quiz: वह कौन-सा फल है जिसमे पापा शब्द आता है? दम है तो दीजिये जवाब, आईये इस आर्टिकल के जरिये कई रोचक सवालों के उत्तर जानते है।
Gk interesting Quiz
सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे प्रश्न वायरल किए जाते हैं जिनका उत्तर दे पानी में हर कोई सफल नहीं हो पता। सोशल मीडिया पर वायरल किए गए इन प्रश्नों को जनरल नॉलेज से लिया जाता है। जनरल नॉलेज की यह प्रश्न आपकी कई सारी परीक्षाओं को सफल बनाने में सहायक हो सकते हैं। लेकिन यदि आप इनका सही उत्तर जान पाएंगे। तभी आप इनका सही जवाब अपनी परीक्षाओं में दे सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्नों का समूह लेकर आए हैं जिससे आपका जनरल नॉलेज और भी ज्यादा तेज हो जाएगा और आप भी कई सारी परीक्षाओं में सफलता पा सकेंगे।
सवाल – कौन-सा जीव पानी में रह कर भी पानी नहीं पीता?
जवाब – बता दें, कि वो जीव और कोई नहीं, बल्कि मेंढक (Frog) है, जो पानी में रहने के बावजूद कभी पानी नहीं पीता है.
सवाल – अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब – भारत में 18 दिसंबर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाता है.
सवाल – भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?
जवाब – दरअसल, भारत के संविधान में अब तक 105 संशोधन किये जा चुके हैं. पहली बार संविधान संशोधन 1950 में किया गया था.
सवाल – बताएं, किस बादशाह की मुगल सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे?
जवाब – औरंगजेब की सेना में सबसे ज्यादा हिंदू सेनापति थे.
सवाल – आलू खाने से कौन सी समस्या हो सकती है?
जवाब – आलू खाने से गैस की समस्या हो सकती है.
सवाल – नाचने वाले हिरण भारत में कौन सी जगह पाए जाते हैं?
जवाब – नाचने वाले हिरण मणिपुर में पाए जाते हैं.
सवाल – काला सोना किसे कहा जाता है?
जवाब – कोयला को काला सोना कहा जाता
सवाल – कौन सा देश स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?
जवाब – नेपाल स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है.
सवाल – पहलवानों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – कोल्हापुर को पहलवानों का शहर कहा जाता है.
सवाल – आखिर कौन सा पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है?
जवाब – मेंड्रक का पेड़ काटने पर बच्चे की तरह रोता है.
सवाल – कौन-सा विटामिन हमारे बालों को काला बनाता है?
जवाब – विटामिन बी-6 किसी बीमारी या कमी के बाद बालों को उसका मूल रंग वापस लाने में मदद कर सकता है. पैरा-अमीनो बेंजोइक एसिड (पीएबीए) और पैंटोथेनिक एसिड बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन की फैमिली का हिस्सा हैं. ये दोनों विटामिन हेल्थ फूड स्टोर्स और फार्मेसी में उपलब्ध होते हैं. बालों के सफेद होने बचने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है।
सवाल – वह कौन-सा फल है जिसमे पापा शब्द आता है?
जवाब –Papaya यानी पपीता एकमात्र ऐसा फल है जिसमे पाप शब्द का उच्चारण किया जाता है, पपीता सेहत के लिए काफी अच्छा और फायदेमंद फल माना जाता ही, आप इसके सेवन से कई बिमारियों से ग्रसित होने से बच सकते है। जवाब –