घर में कब्जा कर रखा है छिपकलियों ने, इन तरीकों से उनको घर के बहार का रास्ता दिखा दे, जानिए क्या है धांसू तरीका चलिए जानते है सुपर तरीके के बारे में …
घर में कब्जा कर रखा है छिपकलियों ने
अक्सर देखा जाता है कि गर्मी के शुरू के दिन में काफी ज्यादा छिपकलियों कहीं-कहीं भटकने लगती है जैसे कि आपका बाथरूम में किचन में छोटी बड़ी छिपकलियों नजर आने लगती है तो उसे भगाने के लिए अपन लोग क्या करते हैं कि कभी झाड़ू से कभी डंडे का इस्तेमाल कर के उसे घर से बाहर भगा देते हैं। पर कई लोग बहुत ज्यादा छिपकलियों से डरते हैं। पर जो लोग डरते हैं तो वह इस तरीके का इस्तेमाल कर छिपकलियों को अपने घर से भगा सकते हैं तो चलिए जानते हैं क्या है वह तरीका?
घर से छिपकली भगाने का तरीका
घर से छिपकली भगाने के लिए आपको कुछ मसालों की जरूरत पड़ेगी। जो की कपको आपके घर में आराम से मिल जायेगे। इनकी मदद से बनने वाला सॉल्यूशन छिपकलियों को खदेड़ने में बेहद असरदार है। आइए जान लेते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
क्या होगी वो चीजे
एक मीडियम साइज का प्याज लें उसे मोटा- मोटा काट लें। 4 से 5 कलियां लहसुन की लें। इन दोनों चीजों को मिक्सी में डालकर पीस लें। इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। अब इसमें बेकिंग सोडा, काली मिर्च पाउडर और आधे नींबू का रस डालें। इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें एक से दो कप पानी मिलाएं। फिर सबको मिक्स कर लें। उसके बाद दीवाल पर छिड़कना है। हर हफ्ते छिड़के। आपके घर में नजर आना बंद हो जायेगी छिपकली।