GF-BF Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

GF-BF Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट आज हम आपको कुछ ऐसे जोक्स सुनाएंगे जिससे आप दिन भर खुश रहेंगे हंसना हमको स्वस्थ बनाता है हंसना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है जिससे आप सभी बिमारियों से दूर रहते हैं। पति-पत्नी की कई बातें बहुत ही हंसाने वाली होती है जिससे आपका दिन बहुत ही अच्छा गुजरता है तो पढ़िए ये सारे जोक्स।

GF-BF Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इस साल के ये नये जोक्स आपको हँसा-हँसाकर कर देंगे पागल आप भी हो जायेंगे लोट-पोट

बाप- तुम्हारे Result का क्या रहा ?
बेटा- प्रिंसिपल का बेटा फेल हो गया
बाप- तुम…
बेटा- मेजर साहब का बेटा भी फेल हो गया
बाप- और तुम…
बेटा- डॉक्टर साहब का बेटा भी फेल हो गया
बाप गूस्से से- बेवकूफ, मैं तुमसे पूछ रहा हूं
तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
बेटा- तो आप कौन से प्रधानमंत्री हो जो
आपका बेटा पास हो जाएगा…
उसके बाद तो… दे चप्पल, दे चप्पल, दे चप्पल

डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है…?
पप्पू- टीचर के लिए…!
डॉक्टर- पर क्यों…?
पप्पू – क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं…!

बॉयफ्रेंड- मैं हनीमून पर तुम्हें शिमला ले जाऊंगा।
गर्लफ्रेंड- सच में? 
बॉयफ्रेंड- हां 
गर्लफ्रेंड- पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे? 
बॉयफ्रेंड- तब शिमला से वापस लाऊंगा। 

GF-BF Funny Jokes: आज के इन वायरल जोक्स को पढ़कर आप भी हो जायेंगे जमीन पर लोट-पोट

बहिन की बिदाईपर छोटा भाई बोला,
“पापा, दीदी रो रही है लेकिन 
जीजू तो नहीं रो रहे!”
“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी, जीजू 
कब्र तक रोएगा….”

टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ…
पप्पू- सर मुझे नहीं आता
टीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना ही 
सुना दो… 
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…
टीचर- बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है…

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था,
लड़की- हम कहाँ जा रहे है?
लड़का- लॉन्ग ड्राइव पे,
लड़की- वाओ पहले क्यों नहीं बताया?
लड़का- मुझे खुद अभी पता चला,
लड़की- कैसे?
लड़का- ब्रेक नहीं लग रहे

यह भी पढ़ें Funny Jokes: जीजा-साली की शानदार नोंक-झोंक से आपकी हंसी भी हो जाये कंट्रोल तो कहना, एक Click में पढ़िए सारे जोक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now