सिर्फ ₹30 में नीलगाय और हिरन जैसे जंगली जानवरों से मुक्ति, इस जुगाड़ से खेत के आसपास भी नहीं भटकेंगे जंगली जानवर। किसान अगर जंगली जानवरो से परेशान है तो आइये जानते है, कैसे इनसे छुटकारा प्राप्त कर सकते है।
जंगली जानवर पहुंचाते है फसलों को नुकसान ?
किसान बड़ी मेहनत से अपनी फसल को तैयार करता है। एक फसल को तैयार होने में पैसों के साथ-साथ मेहनत भी लगती है। वहीं अगर जंगली जानवर उसे खा जाए या नुकसान कर दें तो बहुत किसान हताश हो जाता है। ऐसे में किसान को रात-दिन खेत की तकवारी करनी पड़ती है। लेकिन आज हम कुछ ऐसी तरकीब जानेंगे। जिससे मुफ्त में ही किसान को जंगली जानवरों से छुटकारा मिल जाएगा। फिर कोई भी जंगली जानवर फसलों को मुंह नहीं लगाएगा।
यह भी पढ़े- किसान ध्यान दें! इन दो खादों का साथ में ना करें इस्तेमाल, गेंहू का होगा नुकसान, घटेगी पैदावार
इस जुगाड़ से खेत के आसपास भी नहीं भटकेंगे जंगली जानवर
जंगली जानवरों से छुटकारा पाने की जी तरकीब कि हम बात कर रहे हैं वह आजकल को छाई हुई है। क्योंकि इससे लोगों को बहुत ही ज्यादा राहत मिल रही है। आपको बता दे कि इसके लिए बस ₹30 खर्च करना होगा। जिससे जंगली जानवरों से मुक्ति मिल जाएगी।
- अगर आप ऐसा चाहते हैं तो सबसे पहले आप ₹15 की, एक या दो टॉर्च खरीद लीजिए। टॉर्च अगर आप चाहे तो घर बैठे अमेजॉन से भी मंगा सकते हैं या आसपास की दुकान से भी खरीद सकते हैं।
- वहीं अगर आपके पास कोई सोलर टॉर्च है तो यह तो और अच्छा तरीका हो जाएगा। क्योंकि इसमें सेल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जबकि सामान्य टॉर्च में बार-बार आपको सेल बदलना पड़ेगा।
- इसके बाद खेत के बीच में आपको एक खंभा गाड़ देना है, जो करीब 7 से 8 फीट तक का हो।
- फिर इसमें तीन से चार फीट के करीब कि एक क्षैतिज छड़ी बाँध देनी है। जैसे की इस लेख में लगे चित्र में दिखाया गया है, और टॉर्च को भी आप इसी तरह से बांध देंग।
- साथ ही आपको टॉर्च में एक डिब्बा और उसमें लगा एक प्लास्टिक ढक्क्न लगाकर, रस्सी की मदद से टांगना है।
- इस तरह से आपका एक मसाल बन जाएगा, और इसे आप रस्सी की मदद से लकड़ी के टुकड़े में बांधकर रात के समय में लटका देंगे।
- फिर रात होने से पहले ही टॉर्च को बांधकर जला देंगे और यह टॉर्च हवा के रुख में घूमती हुई नजर आएगी।
- जिससे जानवरों को लगेगा कि खेत में कोई है और वह खेत में नहीं घुसेगा।
- इस तरह जंगली जानवरों से किसान घर बैठे भी छुटकारा पा सकते हैं। उन्हें खेतों में जाने की रात में जरूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़े- गुड़हल का पौधा फूलों से लद जाएगा, 12 महीने खिलेंगे फूल, बस पानी में मिलाकर डाल दें यह चीज