Gardening Tips: कीटनाशक और फर्टिलाइजर की छुट्टी कर देगी ये छोटी सी चीज, 100% गारंटी के साथ गमले के पौधो में कराएगी बेहतरीन ग्रोथ आईये इस आर्टिकल के जरिये जानते है आप कैसे कर सकते है इस छोटी सी चीज है अपने पौधो की ग्रोथ।
Gardening Tips
बहुत सारे लोग इस बात को नहीं जानते हैं कि कई कीटनाशक और फर्टिलाइजर से हमारे पौधों को काफी हानि पहुंचती है। इसमें कई केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे हमारे पौधों की ग्रोथ पर असर पड़ता है। साथ ही इसका हमारे स्वास्थ्य पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है। हमारे पौधों में इससे ग्रोथ तो हो जाती है लेकिन यह हमारे पौधों के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं। इससे हमारे पौधों में कई सारे केमिकल्स आ जाते हैं जो कि हमारे स्वास्थ्य पर भी बहुत असर डालते हैं तो यदि आप भी केमिकल्स वाले कीटनाशक और फर्टिलाइजर का उपयोग करते हैं और इससे बचना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी चीज बताने जा रहे हैं जिससे आप केमिकल्स वाले कीटनाशक का फर्टिलाइजर खरीदने से और इनके नुकसान पहुँचाने से बच जाएंगे।
आखिर कौन सी है ये छोटी सी चीज
दोस्तों हम जिस चीज के बारे में बात कर रहे हैं, वह चीज माचिस की तीली है। माचिस की तीली हमारे पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए काफी असरदार होती है। माचिस की तीली आपके गमले में लगने वाले कीटनाशक और फ़र्टिलाइज़र के कई केमिकल से छुटकारा दिला सकती है। इस माचिस की तीली से आपके पौधों को शक्ति मिलती है जिससे आपके पौधों की बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ होती है। साथ ही यह आपके पौधों में कई पोषण प्रदान करती है जिससे आपके पौधे अच्छे से विकसित हो पाते हैं और इनमें अच्छी पैदावार होती है। माचिस की तीली में कई गुण पाए जाते हैं जो आपके पौधों की पोषण क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं।
पौधे में करेग बेहतरीन ग्रोथ
माचिस की तीली के कई अधिक फायदे हैं। माचिस की तीली में पोटेशियम, क्लोराइड फास्फोरिक सल्फर और मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है जो आपके पौधों के लिए बहुत ही अच्छे मानी जाती है। साथ ही मैग्नीशियम और सल्फर पौधों की हरियाली बढ़ाने में काम करते हैं। साथ ही आपके पौधों को हरा-भरा बनाने में भी मदद करते हैं। गमले की मिट्टी के लिए भी माचिस की तीली बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इसका इस्तेमाल आप 10-20 माचिस की तीलियों को गमले की मिट्टी में दबा दें। उसके बाद आप कुछ ही दिनों में पौधों की तेजी से ग्रोथ देख पाएंगे, जिससे आपके पौधों में भी काफी अच्छा पैदावार हो पाएगा और आपके पौधे हरे-भरे नजर आएंगे।