Gardening Tips: देख रेख करने से भी सूख रहे है पौधे, तो ये टिप्स उपयोग करनी शुरू कर दें, जानिए क्या है ये टिप्स

Gardening Tips: देख रेख करने से भी सूख रहे है पौधे, तो ये टिप्स उपयोग करनी शुरू कर दें, जानिए क्या है ये टिप्स कई बार ऐसा होता है की हम पौधे लगाते है और वो सूख जाते है बार-बार लेकिन ये कुछ टिप्स आप उपयोग करने लगेंगे। तो आपके पौधे सालों साल तक कभी नहीं सूखेंगे और फुल और फल दोनों ही अच्छी मात्रा में देने लगेंगे।

Gardening Tips: देख रेख करने से भी सूख रहे है पौधे, तो ये टिप्स उपयोग करनी शुरू कर दें, जानिए क्या है ये टिप्स

यह भी पढ़े चेहरे के दाग-धब्बे से है परेशान तो रोज इस जूस को पीना शुरू कर दें ,सिर्फ एक हफ्ते में साफ हो जायेगा पूरा चेहरा, जानिए कौन-सा जूस है

जानिए इन टिप्स को

पौधों को गर्मी के सीजन में रोज-रोज पानी की जरूरत होती है क्योंकि धुप बहुत तेज़ होती है। जिससे पौधे सूख जाते है और मुरझा जाते है। पानी के साथ-साथ उनको अच्छी खाद और मिट्टी की भी जरूरत होती है। जिससे उनकी अच्छी ग्रोथ हो और वह तेज़ी से बड़े। खाद के लिए हमें गाय के गोबर का उपयोग करना चाहिए और उनकी देख रेख करनी चाहिए। जिससे उनमें कीड़े न लगे। समय-समय पर उनकी कटिंग भी करती रहनी चाहिए। ऐसा करने से पौधें जल्दी बढ़ते है और सूखते भी नहीं है।

Gardening Tips: देख रेख करने से भी सूख रहे है पौधे, तो ये टिप्स उपयोग करनी शुरू कर दें, जानिए क्या है ये टिप्स

पौधों को कैसे लगाएं

पौधें लगाने के लिए बीजों का उपयोग कर सकते है। बीजों को पहले पानी में डालकर रख देने से उनमे अंकुरित आ जाते है और जब जड़े आ जाएँ छोटी-छोटी दिखाई देने लगें । तो उन्हें मिट्टी में लगा दें। या फिर नर्सरी से भी लाकर लगा सकते है। पौधों को गमले या जमीन पर लगाने के लिए उनमें काली मिट्टी होनी चाहिए। जिससे वो अच्छे से पनप सकें। ऐसे लगाने से सूखते भी नहीं है। घर में पड़े खराब वस्तुओं में भी पौधें लगा सकते है। जैसे ख़राब बॉटल, टायर, तेल के कुंपे जैसी चीजों में भी लगा सकते है।

यह भी पढ़े इस सब्जी के बीज हैं बेहद ताकतवर आपकी हड्डियों को बना देते हैं फौलादी, इम्युनिटी कर देते हैं इतनी मजबूत की छू भी नहीं सकती कोई बीमारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now