Gardening Ideas: गुलाबों से लद जायेगा आपके घर का गमला, ऐसे अपनायें ये खास तरीके, कभी नहीं मुरझाएँगे पौधे!
गुलाबों से लद जायेगा पौधा
कई लोगों को गार्डनिंग का काफी शौक होता है साथ ही वह कई तरह तरह के अपने बगीचों में फूल लगाना काफी पसंद करते है लेकिन उनकी सही देखभाल करने में उनकों काफी समस्या आ जाती है आईये आज हम आपको कुछ खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप भी आसनी से आने घर पर लगे गुलाब के पौधे को असनी से ढेर सारे गुलाबों से भर सकते है।
यह भी पढ़ें GOLD PRICE UPDATE: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, जल्दी से जान लीजिये 22 से 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
सही किस्म का चुनाव करें!
सबसे पहले आपको इसके लिए सही किस्म का चुनाव करना होगा, इसके लिए आपके आसपास का एनवायरनमेंट और गमले के आकार के अनुसार गुलाब की सही किस्म का चुनाव करना बहुत जरुरी होता है आप क्लाइम्बिंग किस्म का चुनाव कर सकते है ये एक बेलदार किस्म है जो गमले की दीवारों पर चढ़ सकती है, ये काफी बेहतरीन किम्स मानी जाती है, हाइब्रिड टी किस्म का भी चुनाव करना काफी अच्छा विकल्प होगा ये एक बड़ी और सुंदर किस्म है जो गमले में भी खूबसूरती से खिलती है, ये आपको काफ सुन्दर फूल देगी।
सही गमले का चुनाव जरुरी है
आपको पौधा लगाते समय सही गमले का चुनाव करना होगा, गमले का चुनाव करते समय ध्यान रखें आपका गमला गहरा और बड़ा होना जरुरी है, आपके गमले में 10 लीटर मिट्टी होनी चाहिए उसमें जल निकासी के लिए छेद भी होने चाहिए, यदि आप इन बातों में लापरवाही करते है तो आपके पौधे को नुकसान हो सकता ही।
उपयुक्त मिट्टी का चुनाव करें
आपको ढेर सारे गुलाब पाने के लिए अच्छी मिट्टी का चुनाव करना होगा साथ ही उपजाऊ मिट्टी की आवश्यकता होती है घर पर भी मिट्टी तैयार कर सकते हैं आप समान मात्रा में रेत, मिट्टी और गोबर की खाद मिला सकते हैं, ऐसा करने से आपके पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी।
इस तरह करें देखभाल!
आपको गुलाब के पौधे में नियमित रूप से पानी देना जरुरी है, गर्मी के मौसम में आपको इसमें दिन में 2 से 3 बार पानी देना होगा इसके अलावा, गुलाबों को खाद भी देना आवश्यक है, आप खाद के रूप में गोबर की खाद या यूरिया का इस्तेमाल कर सकते है, साथ ही आपको पौधे की कटाई करना भी जरुरी है, इससे आपका पौधा काफी अच्छा विकसित होगा।