Gajab Funny Jokes: बाबा जी की बातें सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी आप भी हसेंगे पेट दबाकर

Gajab Funny Jokes: बाबा जी की बातें सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी आप भी हसेंगे पेट दबाकर हँसते रहना जीवन की बहुत अच्छी दवाई है जिससे कोई भी बीमारी आपको छू भी नहीं सकती है लगातार रोज एक घंटा भी हंसने से हमारा जीवन बहुत ही अच्छा काटता है। हम हमेशा स्वस्थ बने रहते हैं। हंसना जीवन का सार है जिससे जिंदगी भी अच्छी गुजरती है। इसलिए हम भी आपकी सेहत को ध्यान में रखकर रोज आपके लिए ऐसे जोक्स लाते रहते हैं जिनसे आपका जीवन बहुत ही अच्छा गुजरे।

Gajab Funny Jokes: बाबा जी की बातें सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी आप भी हसेंगे पेट दबाकर

यह भी पढ़ें Funny Jokes: ये फनी जोक्स आपको लेट-लेटकर हंसने पर कर देंगे मजबूर, एक क्लिक में पढ़िए सारे जोक्स

पत्नी से तलाक लेने के लिए संता पहुंचा कोर्ट
जज- तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए?
संता- जज साहब, मेरी पत्नी मुझ से
लहसुन छिलवाती है, प्याज़ कटवाती है और बर्तन मंजवाती है।
जज: इसमें दिक्कत क्या है? लहसुन को
थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छील जाएंगे, प्याज को काटने से पहले फ्रिज में
रखा दिया करो, काटने के समय आंखें नहीं जलेगी। बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में
डाल दिया करो आसानी से साफ हो जाएंगे।
संता- समझ गया हजूर। अर्जी वापस ही दे दो मेरी
जज- क्या समझे? ..
संता- यही की, आपकी हालत
मुझसे भी ज्यादा खराब है।

चेला – बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है।
बाबा – वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं।
चेला – दाएं पैर में भी खुजलाहट है।
बाबा – यात्रा योग बन रहा
चेला – पेट पर भी खुजलाहट
है।
बाबा – उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी
चेला – गर्दन पर भी खुजलाहट है।
बाबा – दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है

Gajab Funny Jokes: बाबा जी की बातें सुन आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी आप भी हसेंगे पेट दबाकर

पापा- बेटा इस बार तेरे 90% नंबर आने चाहिए… 
बेटा- नहीं पापा इस बार तो मैं 100% नंबर लेकर आऊंगा.. 
पापा हंसते हुए- क्यों मजाक कर रहा है? 
बेटा- शुरू किसने किया था..

परम सत्य ज्ञान…
ऑफिस जाते वक्त बाहर कुत्ता सोते हुए दिखे
और शाम को वापस आते वक्त भी कुत्ता सोता हुए दिखे,
तो समझ जाना ‘जिंदगी कुत्ते से बदतर है’!!!

पत्नी – बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ!
हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना।
पति छह पैकट दूध ले आया।
पत्नी – छह पैकेट दूध?
पति – हां छह पैकेट ही लाया हूं,
क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे…!!!

बाबा जी ने पप्पू को दिया परम सत्य ज्ञान…
जरूरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो क्योंकि…
किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो…
लेने के देने पड़ जायेंगे…!!!

यह भी पढ़ें Funny Jokes: इन जोक्स को पढ़कर हंस-हंसकर हो जायेंगे पागल दिनभर नहीं रुक पायेगी आपकी हंसी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now