एक बार फिर 22 साल बाद सकीना और तारा सिंह की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया साथ ही कमाई के सारे रिकॉड , तो आइये जानते है कब गदर 3 रिलीज होगी और क्या शर्त रख दी तारा की सकीना ने।
Gadar 3 कब रिलीज हो सकती है ?
जैसा कि बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर से ग़दर 2 को लेकर काफी सुर्खियों में आई है अनिल शर्मा की फिल्म ग़दर 2 साल 2023 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया है। वही 22 साल बाद एक बार फिर सकीना और तारा सिंह की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है ऐसे ही अब दर्शकों को अनिल शर्मा की गदर फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग का बेसब्री से इंतजार हैऔर खबरों की माने गदर 3 के ऊपर अभी मेकर्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसी समय अमीषा पटेल ने बताया कि वह ग़दर 3 को करने के लिए तैयार है लेकिन उनकी एक शर्त है।
गदर 3 को लेकर फैन किया अमृता पटेल [सकीना ] से सवाल
दरअसल, बात यह है कि अमीषा पटेल ने हाल ही में एक्सेस पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रकात था इस समय फ्रेंड्स ने उनसे कई सारे सवाल पूछे। इसी समय एक फैन ने अमीषा से ग़दर 3 को लेकर एक सवाल किया उसने अमीषा से पूछा कि, क्या ग़दर 3 में आपका स्क्रीन टाइम बढ़ाया जा सकता है? ग़दर 2 के अनसीन में सो गया था जहां आप नहीं थी। मैं अपनी मेहनत की कमाई से आपको देखने के लिए सिनेमा घर जाता हूं।
इस शर्त पर काम करेंगी सकीना
फैंस के इस सवाल पर हमेशा पटेल ने जवाब दिया और कहा, ‘सबसे पहले…. ग़दर 2 एक बेहतरीन फ़िल्म थी और स्क्रीनप्ले को स्क्रिप्ट के अनुसार ही रखा गया था अगर आप चाहते हैं कि आपकी फिल्म को पसंद किया जाए तो इसे परैयोसिटी देना बहुत जरूरी होता है एक अभिनेता के तौर पर कोई स्वार्थी नहीं हो सकता है और उसे अपनी जरूरत से पहले फिल्म को रखना चाहिए मुझे सकीना बहुत पसंद है और मैं सकीना के प्रति आप सभी के प्यार की कद्र करती हूं लेकिन हां, अगर मुझे ग़दर 3 ऑफर हुई तो मैं निश्चित रूप से करूंगी जब मुझे स्क्रिप्ट बहुत ज्यादा पसंद आएगी जैसे कि में ग़दर 1 में थी।