गाय से भी ज्यादा दूध देती है ये बकरी पालन कर झटपट बन जायेंगे मालामाल, जानिए कौनसी है ये नस्ल

गाय से भी ज्यादा दूध देती है ये बकरी पालन कर झटपट बन जायेंगे मालामाल, जानिए कौनसी है ये नस्ल जैसा कि आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी नस्ल की बकरी के बारे में जो की अच्छी खासी गायों को भी पीछे छोड़ देती है, आइये जानते है

कौनसी है नस्ल और कैसे करें पालन

आज हम आपको बताने जा रहे हैं बकरी के एक ऐसी नस्ल जो दूध देने के मामले में गायों को भी पीछे छोड़ देती है इस नल का नाम बीटल है जो की अन्य बकरियों से बहुत ज्यादा दूध देती है आमतौर पर इस बकरी का पालन हरियाणा और पंजाब में किया जाता है वहां इन्हें अमृतसरी बकरी के नाम से जाना जाता है अब हम बात करते है इसके पालन के बारे में, हम आपको बता दे की इसका पालन आप बेहद ही आसानी से कर सकते है जैसे आप आम नस्ल की बकरियों का करते है. जिससे की आपका काफी मुनाफा होने वाला है।

गाय से भी ज्यादा दूध देती है ये बकरी पालन कर झटपट बन जायेंगे मालामाल

यह भी पढ़े भारत का सबसे फेमस ये अध्भुत फल, लोगो के लिए अमृत, साल में मिलता है 3 महीने, जाने इस फल के बारे में

रोजाना कितना देती है दूध

हम आपको बता दे की यह बकरी रोजाना 2 से 3 लीटर तक दूध देती है। साथ की दोनों समय को मिलकर ये 4 से 6 लीटर दूध देती है अगर आप बकरी का तरह पालन करते है और अच्छा चारा खिलाते हैं तो दूध की यह मात्रा और भी बढ़ जाती है। अगर आप 30 से 40 बकरियों का पालन करने में कामयाब होते हैं तो आपको रोजाना 100 लीटर से ज्यादा दूध मिल सकता है। ऐसे में आपकी रोजाना की कमाई ₹5000 से लेकर ₹10000 तक जा सकती है।

कितना होगा मुनाफा

अगर आप 30 से 40 बकरियों का पालन करने में सफल होते हैं तो आपको प्रतिदिन 100 लीटर से ज्यादा दूध मिल सकता है। ऐसे में आपकी रोजाना की कमाई ₹5000 से लेकर ₹10000 तक जा सकती है। जिससे की आपको लखपति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

यह भी पढ़े 1 फिट की गाय देती है 5 लीटर दूध और खाती है 4 किलो चारा, दिखती है इतनी सुन्दर की लोग बरसाते है प्यार, दूध के फायदे जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now