मजेदार पहेलियाँ-वह क्या है बढ़ता जाता है लेकिन कभी काम नहीं होता है, बताओ क्या ,बूझो तो जानें-पजल्स या पहेलियां ऐसे खेल है, जिसे सुलझाना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन इन पहेलियों को पढ़कर आप अपना दिमाग तेज कर सकते हैं। पहेलियां बच्चों से जरूर पूछना चाहिए इससे उनका दिमाग तेज होता है और तर्कशक्ति बढ़ती है। पुराने समय से ही दिमागी कसरत के रूप में पहेली का उपयोग किया जाता है। जिससे बच्चों को मजा भी आता है था और बच्चों का दिमाग भी बहुत तेज होता था।
तो आज की पहेली है… वह क्या है जो बढ़ता जाता है लेकिन कभी कम नहीं होता है
जवाब -आपकी उम्र
वह कौन सा चीज हैं जो पैदल चलने पर थकता नहीं है ?
जवाब -परछाई
वह क्या चीज हैं जिसे आप एक बार खाकर दोबारा नहीं खाना चाहते ?
जवाब -धोखा

यह भी पढ़े बूझो तो जाने- उसका नाम बताओ जो कभी बीमार नहीं होती, फिर भी उसे गोली दी जाती है
दुनिया का पहेली आलू कहा पाया गया ?
जवाब- जमीन के नीचे
ऐसी कौन-सी वस्तु हैं जो ठंड में भी पिघल जाती है ?
जवाब-मोमबत्ती
यह भी पढ़े बूझो तो जाने- उसका नाम बताओ जो कभी बीमार नहीं होती, फिर भी उसे गोली दी जाती है